इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बैतूल में विरोध: कारगिल चौक पर एसआईएफ ने निकाला कैंडल मार्च; पुरुषों के लिए कानूनी सुरक्षा की मांग – Betul News

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बैतूल में विरोध:  कारगिल चौक पर एसआईएफ ने निकाला कैंडल मार्च; पुरुषों के लिए कानूनी सुरक्षा की मांग – Betul News



इसमें चंद्रप्रकाश झारे, रूपेश पवार, विजय साहू, शंकर मालवीय समेत कई लोगों ने भाग लिया।

बैतूल में गुरुवार रात कारगिल चौक पर सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) ने मौन कैंडल मार्च निकाला। ये विरोध इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड और पुरुषों पर बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ किया गया।

.

आयोजन के संयोजक डॉ. संदीप गोहे ने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या सामाजिक और कानूनी असंतुलन का परिणाम है। पुरुषों को झूठे मुकदमों और मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं।

एसआईएफ ने सरकार से कई मांगें रखी कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश झारे, रूपेश पवार, विजय साहू, शंकर मालवीय समेत कई लोगों ने भाग लिया। एसआईएफ ने सरकार से कई मांगें रखी हैं। इनमें जेंडर न्यूट्रल कानून बनाना, झूठे मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना और कड़ी सजा का प्रावधान शामिल है।

‘ब्लैकमेलिंग का शिकार इस अभियान से जुड़े’ संगठन ने पुरुष हेल्पलाइन को मजबूत करने की मांग की है। साथ ही स्कूल-कॉलेजों में मेंस मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू करने की भी मांग की है। एसआईएफ बैतूल ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई पुरुष झूठे केस, मानसिक तनाव या है, तो वह इस अभियान से जुड़े।



Source link