इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में गुरुवार रात एक मस्टरकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक 55 वर्षीय जगदीश अटारिया निवासी मूसाखेड़ी चिराड़ मोहल्ला में रहते थे। देर रात बेटे ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो परिजन उन्हें तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां
.
पुलिस के अनुसार, जगदीश गुरुवार को दिन में अपनी पत्नी को महू में उसके मायके छोड़कर लौटे थे। बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि रात में पिता ने सभी के साथ खाना खाया और फिर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब 11 बजे जब राहुल बाथरूम के लिए उठा तो उसने पिता को फंदे पर लटका देखा। शोर मचाकर उसने परिवार को जगाया और पुलिस को सूचना दी गई।
परिजन के मुताबिक, जगदीश के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था और न ही किसी तरह की परेशानी की जानकारी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी महू में अपने भाई से मिलने गई थी, जिसका एक्सीडेंट हो गया था। पति-पत्नी दोनों वहीं गए थे, लेकिन पत्नी वहीं रुक गई और जगदीश अकेले लौट आए।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।