इंदौर में महिला से रेप, धर्म बदलने का दबाव: पति जेल में, कोर्ट में वकील बनकर मिला हैदर, घर में घुसकर की ज्यादती – Indore News

इंदौर में महिला से रेप, धर्म बदलने का दबाव:  पति जेल में, कोर्ट में वकील बनकर मिला हैदर, घर में घुसकर की ज्यादती – Indore News



इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को वकील बताया और महिला से कोर्ट में मिलकर भरोसे में लिया। फिर महिला के घर जाकर जबरन संबंध बनाए और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो

.

कोर्ट में खुद को बताया वकील

महिला ने बताया कि उसका पति पिछले सात साल से जेल में है। वह 24 जून को कोर्ट में वकील की तलाश में गई थी। वहां हैदर नाम के एक व्यक्ति ने खुद को वकील बताते हुए उसका केस लड़ने की बात कही। बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि केस से जुड़े कागज घर पर रखे हैं।

25 जून को हैदर महिला के घर पहुंचा। महिला उसके लिए चाय बना रही थी, तभी आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया और जबरदस्ती की। महिला ने रोका, लेकिन वह नहीं माना और उसके साथ दुष्कर्म किया।

धर्म बदलने का दबाव, बच्चों को मारने की धमकी

दुष्कर्म के बाद आरोपी ने कहा कि वह उसका धर्म बदल ले, तो वह और उसके बच्चे आराम से रह पाएंगे। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो इज्जत खराब होगी और बच्चों को जान से मार देगा।

इसके बाद महिला ने सारी बात अपने रिश्तेदारों को बताई। गुरुवार को वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल करवाकर आरोपी हैदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।



Source link