कट्टा लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाला पकड़ाया: सतना में कट्टा-कारतूस मिले; पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा – Satna News

कट्टा लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाला पकड़ाया:  सतना में कट्टा-कारतूस मिले; पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा – Satna News



सतना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया, जिसने सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ अपनी फोटो वायरल की थी। आरोपी की पहचान बगहा निवासी राजकरण उर्फ कारण रैदास (23) के रूप में हुई है।

.

राजकरण ने फेसबुक पर ‘बगहा किलर बगहा’ नाम के पेज पर अपने जन्मदिन के मौके पर कट्टे और बंदूक के साथ तीन फोटो अपलोड की थीं। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को अमौधा टॉवर के पास की बस्ती से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



Source link