टीम इंडिया में दिल्ली का उभरता सितारा, जितनी तूफानी शुरुआत उतनी ही जल्दी खत्म हुआ करियर

टीम इंडिया में दिल्ली का उभरता सितारा, जितनी तूफानी शुरुआत उतनी ही जल्दी खत्म हुआ करियर


Last Updated:

Atul Wassan: 23 मार्च 1968 को दिल्ली में पैदा हुए अतुल वासन को न्यूजीलैंड के दौरे पर पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली, सिर्फ एक साल में ही उनके करियर का अंत भी हो गया.

अतुल वासन

हाइलाइट्स

  • किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी है अतुल वासन की कहानी
  • वासन की अधूरी लेकिन चमकदार क्रिकेटिंग पारी
  • दिल्ली का पेसर क्रिकेट से ज्यादा कमेंट्री में छाया

ऑकलैंड, 1990… उस सीजन में भारत के एक नए चेहरे ने न्यूजीलैंड की धरती पर सनसनी फैलाई- नाम था अतुल वासन. तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए. और तीसरे टेस्ट में उनका 4/108 का स्पैल, मानो भारत को एक नई उम्मीद दे रहा था.

दिल्ली से उड़ान – तेज रफ्तार का सपना
1980 के दशक के आखिरी साल. दिल्ली का एक नौजवान रणजी ट्रॉफी में गेंद से आग उगल रहा था. मजबूत कद-काठी, आक्रामक रनअप, और सटीक लैंथ- यही था अतुल वासन का ट्रेडमार्क. 290 फर्स्ट क्लास विकेट और हां एक शानदार सेंचुरी भी, बंगाल के खिलाफ रणजी क्वार्टरफाइनल में!

टेस्ट डेब्यू – दुनिया ने देखी क्लास
2 फरवरी 1990, क्राइस्टचर्च – वासन ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. तीनों मैच खेले, कपिल देव और प्रभाकर के साथ गेंदबाजी की अगुवाई की. और प्रदर्शन में उन्हें पछाड़ भी दिया. भले ही एक ओवर में इयान स्मिथ ने 24 रन ठोके, लेकिन उसी टेस्ट में वासन ने चार विकेट लेकर अपनी क्लास दिखा दी.

इंग्लैंड टूर – चमक और चूक
1990 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजों की परीक्षा थी. जब भारत के अनुभवी गेंदबाज गूच और गॉवर के आगे लड़खड़ा रहे थे, वासन ने ग्लैमरगन के खिलाफ 6/89 लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. उन्हें द ओवल में तीसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन वही उनका आखिरी टेस्ट बन गया.

क्रिकेट से माइक तक – दूसरी इनिंग की शुरुआत
बॉल-बैट छोड़ने के बाद अतुल वासन ने माइक थामा और जैसे मैदान पर सीधे सवाल करते थे, वैसे ही कॉमेंट्री में भी बेबाक, स्पष्ट और तकनीकी दृष्टिकोण से भरपूर बातचीत करने लगे. आज मीडिया में उनकी आवाज क्रिकेट की समझ और सच की पहचान बन चुकी है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

दिल्ली का उभरता सितारा, जितनी तूफानी शुरुआत उतनी ही जल्दी खत्म हुआ करियर



Source link