.
मलेरिया निरोधक माह जून के तहत ग्राम ठिबगांव बुजुर्ग में पंचायत स्तरीय मलेरिया कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एमके सैते ने कहा मच्छर ठहरे हुए पानी में प्रजनन करते हैं। ऐसे पानी को ढककर रखें। मिट्टी से पाटें, निकासी करें या सतह पर तेल डालें ताकि लार्वा सांस न ले सके। मलेरिया निरीक्षक अशोक कुशवाह ने बताया वर्षाकाल में मौसम अनुकूल रहता है और पानी अधिक होता है, इससे मच्छर तेजी से पनपते हैं। जागरूकता से मलेरिया को रोका जा सकता है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऋतु पाटीदार ने कहा मच्छरों को लार्वा अवस्था में ही नष्ट करें।
कूलर व हौज का पानी हर सात दिन में बदलें। शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। एएनएम संगीता सांवले ने ग्रामीणों को मलेरिया मुक्त गांव बनाने की शपथ दिलाई। आशा कार्यकर्ता संगीता शिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति कुशवाह व ममता जायसवाल ने गांव में भ्रमण कर पानी भरे कंटेनरों की जांच की। पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया। उपसरपंच मंगत कुशवाह व जनपद प्रतिनिधि झापड़िया यादव ने ग्रामीणों से कहा कि कार्यशाला में बताए गए मलेरिया से बचाव के उपायों का पालन करें और मच्छर जनित बीमारियों से बचें। कार्यशाला में मनीष वर्मा, शिवानी राठौड़, महिला मंडल अध्यक्ष व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।