सागर| बारिश में जहरीले जीव-जंतु घर और आसपास दिखने लगे हैं। सागर के सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने दो दिन में 5 स्थानों से सांप पकड़े। इनमें 3 कोबरा मिले। सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा रहा है। पवार ने बताया कि धर्मश्री क्षेत्र में स्वप्निल जैन के घ
.
देर रात साढ़े तीन बजे हेरिटेज कॉलोनी में वैभव गुप्ता के मकान और विश्वविद्यालय में भी कोबरा देखा गया। सर्प विशेषज्ञ पवार ने बताया कि एक रात में तीन जगह से सांप पकड़े गए हैं। बारिश के मौसम में सांप बाहर निकलते हैं। उन्होंने लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और रात में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। भूतेश्वर मंदिर के आगे एक बैंक के फ्रिज के नीचे सांप मिला। पवार ने लोगों को सलाह दी है कि इस समय बेहद सावधानी बरतें। घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी और सफाई रखें। गेट व दरवाजे से जीव-जंतु अंदर न घुस पाएं ऐसा इंतजाम करके रखें।