न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मेयर बनेंगे जोहरान ममदानी: फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं, 2018 में मिली अमेरिकी नागरिकता; कंप्‍लीट प्रोफाइल

न्यूयॉर्क के पहले भारतीय मूल के मेयर बनेंगे जोहरान ममदानी:  फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं, 2018 में मिली अमेरिकी नागरिकता; कंप्‍लीट प्रोफाइल


  • Hindi News
  • Career
  • Zohran Mamdani Will Become The First Indian origin Mayor Of New York

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मूल के अमेरिकी नेता जोहरान ममदानी डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से मेयर उम्मीदवार बनने की रेस में आगे निकल गए हैं। प्राइमरी चुनाव का अंतिम परिणाम जुलाई में रैंक्ड‑चॉइस की अंतिम गिनती के बाद आएगा।

हालांकि, जोहरान का डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से मेयर उम्मीदवार बनना लगभग तय है। नवंबर में मेयर पद के जनरल चुनाव में भी उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। अगर ममदानी मेयर चुनाव जीतते हैं, तो वे न्यूयॉर्क टाउन के इतिहास में पहले मुस्लिम, भारतीय मूल के मेयर बन जाएंगे।

पॉलिटिक्स से पहले म्यूजिक में आजमाया हाथ

ममदानी हिप-हॉप के फैन हैं और वो रैप म्यूजिक कंपोज और प्रोड्यूस कर चुके हैं। 2016 में एक युगांडन रैपर के साथ वो रैप म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं। इसके अलावा 2019 में अपना सिंगल भी रिलीज कर चुके हैं।

राजनीति में कदम रखने से पहले वो क्वीन्स में रहने वाले गरीब व्हाइट्स के लिए कई केस लड़ चुके हैं। इनमें ज्यादातर मामले घर खाली कराने के होते थे जिसमें ममदानी ने लोगों की उनके घर बचाने में मदद की थी। इसी के बाद वो राजनीति में आने के लिए मोटीवेट हुए।

वो 2015 से न्यूयॉर्क की राजनीति में सक्रिय हैं। 2017 में वो डेमोक्रैटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका से जुड़े। दो साल बाद, 2020 में वे पहली बार न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के चुनाव में क्वींस के एस्टोरिया से जीते थे। वे क्वींस के एस्टोरिया और आसपास के इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के तौर पर उन्होंने एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत शहर की कुछ बसें एक साल के लिए मुफ्त कर दी गई हैं। उन्होंने एक कानून भी प्रस्तावित किया है। इस कानून के तहत गैर-लाभकारी संस्थाओं को इजराइली बस्तियों का समर्थन करने से रोका जाएगा।

2018 में मिली अमेरिकी नागरिकता

जोहरान की मां मीरा नायर भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक और हिंदू वंशज की हैं। उनके पिता महमूद ममदानी भारतीय मूल के युगांडा नागरिक और मुस्लिम हैं। महमूद कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।जोहरान का जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ था।

जब वे पांच साल के थे, तब उनका परिवार दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन चला गया। जब ममदानी सात साल के थे, तब परिवार न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गया। जोहरान ने 2014 में मेन के बोडोइन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज में स्नातक की ली थी।

इस साल की शुरुआत में जोहरान ने 27 साल की सीरियाई आर्टिस्ट रामा दुवाजी से शादी की। रामा एक इलस्ट्रेटर और एनिमेटर हैं। उनका काम द न्यू यॉर्कर, द वॉशिंगटन पोस्ट और वाइस जैसे बड़े पब्लिकेशन में छप चुका है।

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

AXiom के CEO हैं तेज पॉल भाटिया:गूगल से जुड़े, 2 स्‍टार्टअप किए; पिता 8 डॉलर और वन-वे टिकट लेकर US आए थे, कंप्‍लीट प्रोफाइल

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS के लिए रवाना हुए थे। यह मिशन पहले 6 बार तकनीकी दिक्कतों के कारण टल चुका था। शुभांशु के साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट भी स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। 26 जून को सभी एस्ट्रोनॉट्स ISS पहुंच चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link