पशुपतिनाथ मंदिर की दानपेटी से निकले 31.48 लाख रुपए: 2 ग्राम सोना, 270 ग्राम चांदी और विदेशी करेंसी भी मिली; दो दिन तक चली गिनती – Mandsaur News

पशुपतिनाथ मंदिर की दानपेटी से निकले 31.48 लाख रुपए:  2 ग्राम सोना, 270 ग्राम चांदी और विदेशी करेंसी भी मिली; दो दिन तक चली गिनती – Mandsaur News


मंदसौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियों की दो दिन की गिनती में कुल 31 लाख 48 हजार 750 रुपए की राशि मिली है। इसके अलावा 270 ग्राम चांदी, 2 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा भी दान स्वरूप प्राप्त हुई है। मंदिर समिति ने 2

.

पहले दिन मिले 22 लाख, दूसरे दिन 9 लाख से ज्यादा पहले दिन यानी 26 जून को की गई गणना में 22 लाख 15 हजार 200 रुपए मिले, जबकि 27 जून को 9 लाख 33 हजार 550 रुपए प्राप्त हुए। यह राशि जिला सहकारी बैंक में जमा कराई गई है।

विदेशी करेंसी भी दान में मिली दान पात्रों से UAE का 1 डॉलर, कनाडा के 5 डॉलर, नेपाल की 10 रुपए की नोट, अरब अमीरात के 15 दिरहम, और चीन की मुद्रा प्राप्त हुई है। इससे यह स्पष्ट है कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर आस्था जताते हैं।

हर साल मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा।

मंदिर समिति के अनुसार, हर साल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी के साथ दान राशि में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के कोने-कोने से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए मंदसौर पहुंचते हैं।



Source link