पहले टेस्ट में ठोके 780 रन, दूसरे में पारी की हार का खतरा, लंका में डूबी बांग्लादेश की नाव

पहले टेस्ट में ठोके 780 रन, दूसरे में पारी की हार का खतरा, लंका में डूबी बांग्लादेश की नाव


Last Updated:

sri lanka vs Bangladesh test: पहले टेस्ट मैच में 780 रन बनाने वाले बांग्लादेश पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.

श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा डीआरएस का इशारा करते हुए.

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. उसने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में 115 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए अब भी 96 रन बनाने हैं और उसके सिर्फ 4 विकेट बाकी हैं. ऐसे में बांग्लादेश की पारी की जीत की संभावना बढ़ गई है, जिसे जीतने के लिए सिर्फ 4 विकेट की दरकार है.

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 247 रन बनाए थे. मेजबान श्रीलंका ने इसके जवाब में 458 रन बनाए. इस तरह उसे पहली पारी में 211 रन की बढ़त मिली. बांग्लादेश को अगर पारी की हार से बचना है तो उसे अपनी दूसरी पारी में कम से कम 211 रन जरूर बनाने होंगे. दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में कुल 780 रन (पहली पारी में 495 और दूसरी पारी में 285) बनाए थे. इस बार उसे कुल कुल 400 रन बनाने के लाले पड़ गए हैं.

बांग्लादेश ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी खेली. उसके बैटर दूसरी पारी में भी फेल रहे. उसने अपनी दूसरी पारी में अनामुल हक (19), शादमान इस्लाम (12), मोमिनुल हक (15), कप्तान नजमुल हुसैन शांटो (26), मुशफिकुर रहीम (26) और मेहदी हसन मिराज (11) के विकेट गंवा दिए हैं. स्टंप तक लिटन दास 13 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा (13 रन देकर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (47 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके.

इससे पहले शुक्रवार को ही श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका 158 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए. निसांका और कुसल मेंडिस (84 रन, 87 गेंद) ने तेजी से रन बनाकर श्रीलंका को बढ़त हासिल करने में मदद की. श्रीलंका ने तीसरे दिन सुबह दो विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसने तीसरे दिन भी बेहतरीन बैटिंग की और अपनी पारी 458 रन पर खत्म की. गॉल में पहले टेस्ट में 187 रन की पारी खेलने वाले निसांका ने छह घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए 254 गेंद में 19 चौके से 158 रन बनाए. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट झटके. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

पहले टेस्ट में 780 रन, दूसरे में पारी की हार का खतरा, बांग्लादेश की नाव डूबी



Source link