बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के जामुनढाना गांव में गुरुवार रात घरेलू विवाद के दौरान एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है। वारदात में रसोई में इस्तेमा
.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को 46 वर्षीय मनवारी मर्सकोले का शव उसके घर में पलंग पर खून से लथपथ हालत में मिला था। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी पत्नी खुशमा मर्सकोले ने ही उसकी हत्या की है। हत्या रोटी पलटने वाली लोहे की नुकीली कलछी से की गई।
पत्नी ने गुस्से में कलछी से वार किया पुलिस के अनुसार, मृतक मनवारी शराब पीने का आदी था और पत्नी से अक्सर विवाद करता था। गुरुवार को भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा और झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान गुस्से में आकर खुशमा ने रसोई से लोहे की कलछी उठाई और पति के सीने में घोंप दी। एक ही वार में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पलंग पर खून से लथपथ हालत में मिला था शव।
पति-पत्नी ने अकसर झगड़े होते थे घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नीरज खरे, निरीक्षक मुकेश ठाकुर, एफएसएल टीम और सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट आबिद अंसारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान महिला के पहले से मानसिक दबाव में रहने और दंपती के बीच अक्सर झगड़े होने की बात सामने आई। चौकी प्रभारी नीरज खरे ने बताया कि गुरुवार को भी दोनों में तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया।
बेटा केरल में मजदूरी करता है परिवार की जानकारी के मुताबिक, महिला की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बेटा केरल में मजदूरी करता है। वारदात के समय घर में सिर्फ दंपती ही मौजूद थे।

पुलिस ने शुक्रवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद फरार हुई महिला, अगले दिन गिरफ्तार हत्या के बाद खुशमा मर्सकोले घर से फरार हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई कलछी की भी निशानदेही दी। पुलिस ने कलछी को जब्त कर लिया है।
शाहपुर थाने में इस मामले में प्रकरण क्रमांक 419/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।