Last Updated:
Mangal Rashi Parivartan: जून के अंत में मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ 3 राशि वालों का भाग्य फहरा जाएगा. जानें सब..
हाइलाइट्स
- जून के अंत में मंगल करने जा रहे राशि परिवर्तन
- 3 राशि वालों के लिए भाग्य हो जाएगा सहायक
- भूमि पुत्र की चाल परिवर्तन का असर दुनिया पर भी
Mangal Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल जून में राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल को साहस, भूमि व वीरता का कारक माना गया है. जब भी मंगल का राशि परिवर्तन होता है, तो 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ने के साथ देश-दुनिया में भी हलचल मचती है. भूमि पुत्र मंगल 28 जुलाई को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के कन्या राशि में आने से कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा. धन लाभ के योग बनेंगे. इस संबंध में उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने तीनों राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा की.
मिथुन: इस राशि वालों के लिए मंगल गोचर लाभकारी रहने वाला है. इस समय आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. मंगल की कृपा से रोग दोष खत्म होंगे. संतान इच्छुक दंपति को खुशखबरी मिल सकती है.
मकर: इस राशि वालों के लिए मंगल गोचर अच्छा रहने वाला है. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आय के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा. धन की तंगी दूर होगी. परिजनों का सपोर्ट मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा. आय के नए रास्ते भी खुल सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.