.
सनावद क्षेत्र में भू माफिया के जमीन पर कब्जा करने और शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगे है। सनावद के इस्लामपुरा वार्ड 3 निवासी मोहम्मद आजम ने बताया उनके पूर्वज मोहम्मद दिलावर ने वर्ष 1916 में किशन नामक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी। जमीन का उपयोग मोहम्मद दिलावर के वारिस ताज मोहम्मद व अन्य लोग करते आ रहे हैं।
यह भूखंड वर्तमान में वार्ड 2 में स्थित है। मोहम्मद आजम ने बताया कि उनके परिवार के लोग रोजगार के लिए बाहर चले गए थे। कुछ समय बाद जब वे वापस सनावद लौटे तो उन्हें जानकारी मिली कि भू माफिया उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चित्रमोड़ निवासी भू माफिया फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। आजम का कहना है कि नगर पालिका में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें शक है कि भ्रष्टाचार के जरिए दस्तावेजों में हेराफेरी की गई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।