सैलाना (रतलाम) तेज बारिश होने पर गुरुवार को नगर से 4 किमी दूर बड़े केदारेश्वर का झरना पूरे वेग से बहा। इस तरह का नजारा जुलाई या अगस्त में ही देखने को मिलता है। क्षेत्र में 24 घंटे में 2 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं जून में अब तक 12 इंच बारिश हो चुकी है।
.
मालवा अंचल में गुरुवार को मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बारिश ने जनजीवन बूरी तरह प्रभावित कर दिया। इंदौर शहर में छोटा बिलावली तालाब के पास खेत से घर लौट रहे एक किसान परमानंद रावलिया (49) पर बिजली गिर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंदौर : पहली जोरदार बारिश की खुशी जलमग्न – गुरुवार को मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई। एयरपोर्ट क्षेत्र में 1.7 इंच तो रीगल से बायपास तक 2.5 इंच बारिश हुई। बारिश की खुशी पर जगह-जगह हुए जलजमाव ने पानी फेर दिया।
जावरा : नदी जैसी नजर आईं सड़कें – सिर्फ आधे घंटे में ही 3 इंच बारिश हो गई। घरों की छतें ओवरफ्लो हो गईं। नगर की सड़कों का नजारा नदियों सा नजर आया। मलेनी नदी उफान पर आ गई और शहर में पीलियाखाल में भी बारिश का पहला पानी आया।
मंदसौर : निचली बस्तियों में भरा पानी – 3 घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश होने से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। नि चली बस्तियों और दुकानों में पानी भर गया। पानी बढ़ता देख नपा ने धानमंडी व किला क्षेत्र स्थित पंप हाउस शुरू किए, जो दो घंटे तक चलते रहे। शाम को बारिश कम होने के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई।