10 जून की रात 9 बजे से 11 जून की सुबह 7 बजे के बीच हुई थी चोरी।
छिंदवाड़ा जेल तिराहा स्थित यश फ्लावर शॉप में हुई चोरी का आरोपी पकड़ा गया है। कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है कि कर्मचारी ने अपने मौजूदा मालिक के कहने पर चोरी की थी। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब 70 हजार रुपए का साम
.
जानकारी के अनुसार फरियादी भूषणवाड़ी, सुभाष कॉलोनी निवासी रजनीश कश्यप (47) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जून की रात 9 बजे से 11 जून की सुबह 7 बजे के बीच उसकी यश फ्लावर नामक दुकान से CCTV कैमरा, DVR सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो गए। इस पर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई।
CCTV फुटेज मिला सुराग टीआई आशीष कुमार धुर्वे के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान फुटेज में एक व्यक्ति की पहचान पंकज डेहरिया के रूप में हुई। पंकज से पूछताछ में सामने आया कि वो कमलेश सातपुते की दुकान मनोहर फ्लावर में काम करता था।
मालिक के इशारे पर की थी चोरी पूछताछ में पंकज ने बताया कि उसने ये चोरी अपने मालिक कमलेश सातपुते के कहने पर की थी, क्योंकि यश फ्लावर शॉप के मालिक रजनीश कश्यप और कमलेश के बीच लंबे समय से बातचीत बंद थी। कमलेश के निर्देश पर पंकज ने रात में यश फ्लावर दुकान से CCTV कैमरा, DVR, राउटर, केबल और एक्टिवा वाहन के माध्यम से चोरी की।
ये हुए गिरफ्तार-
1. चंदनगांव निवासी पंकज डेहरिया(38)
2. नोनिया करबल निवासी कमलेश सातपुते(31)
कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को मिलेगा इनाम इस केस की त्वरित जांच और सफलता के लिए छिंदवाड़ा एसपी ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस टीम में शामिल रहे-
निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, बृजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, आरक्षक अमित तोमर, सुरेंद्र रघुवंशी, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी।