बैतूल के कोठी बाजार इलाके में 23 जून की रात दो युवकों पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई थी। इस मामले में चार दिन बाद शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने दोनों के पास से वारदात
.
जानकारी के मुताबिक, रातामाटी निवासी भानू ठाकुर और उसका साथी करण पवार अपने गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के मोहित रैकवार उर्फ कार्लोस और राहुल रैकवार ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों ने पेट में वार किए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हत्या की नीयत से किया गया हमला कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 704/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 3(5) में केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपी मोहित रैकवार पिता गंगू रैकवार (23) और राहुल रैकवार पिता दीपक रैकवार (25) निवासी कोठी बाजार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
एसपी ने की टीम की सराहना
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक शिव कुमार और तरुण पटेल, आरक्षक नितिन चौहान की भूमिका रही। एसपी निश्चल एन. झारिया ने पूरी टीम की तत्परता और गंभीरता की सराहना करते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।