विदिशा में मुनि श्री 108 प्रमाणसागर महाराज के 59वें जन्मदिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान 1200 पौधों का रोपण किया गया और 3000 से अधिक सीड बॉल्स का वितरण हुआ।
.
जिले के 15 स्थानों पर लगाए पौधे अभियान का नेतृत्व समाजसेवी पंकज हृदय मोहन जैन और गौसेवक आकाश जैन ने किया। पौधरोपण शीतल इंजीनियर फॉर्म, शीतल विहार ट्रस्ट, गुरुदेव श्री विद्यासागर महाविद्यालय, अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज, उदयगिरि गोशाला, जिला जेल परिसर सहित कुल 15 स्थानों पर हुआ।
सामाजिक संगठनों की भागीदारी इस अभियान में इंजीनियर फोरम, गुरुवर सेवा समिति, जैन मिलन और धर्मनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में अतुल शाह, राजेश जैन, सचिन जैन, जजविंदर सिंह सिंधु सहित कई समाजसेवी, महिला संगठन और छात्र शामिल हुए।
15 स्थानों पर पौधे लगाए गए।
जिलेभर में अभियान रहेगा जारी जैन समाज के प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया कि यह अभियान 27 जून से जिलेभर में निरंतर जारी रहेगा। पंकज जैन ने बताया कि सीड बॉल्स को खाली जमीन या सड़क किनारे डालने से स्वतः पौधे उगेंगे। हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को भी ये सीड बॉल्स वितरित किए जाएंगे।