वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में पहले ही मैच में कत्लेआम मचाया, 252 स्ट्राइक रेट… एक ओवर में मारे 3 छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में पहले ही मैच में कत्लेआम मचाया, 252 स्ट्राइक रेट… एक ओवर में मारे 3 छक्के


Last Updated:

India U19 vs England U19: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपने पहले ही मैच में कत्लेआम मचाते हुए 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वैसे तो यह मैच यूथ वनडे यानी 50 ओवर का था लेकिन वैभव ने टी20 स्टाइल में ही बैटिंग …और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में खेली तूफानी पारी.
  • यूथ वनडे में 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
  • 19 गेंद की पारी में 5 छक्के और 3 चौके मारे.

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में वैसे ही शुरुआत की है, जैसी भारतीय फैंस को उम्मीद थी. भारत के लाडले ने इंग्लैंड में अपने पहले ही मैच में कत्लेआम मचाते हुए शानदार पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 252 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए. उनकी यह पारी ऐसी थी जैसे यह मैच 50 ओवर का नहीं, 20 ओवर का ही हो. वैभव सूर्यवंशी सूर्यवंशी ने 19 गेंद की अपनी इस पारी में 8 बाउंड्रीज लगाईं.

भारत की टेस्ट टीम के साथ-साथ ‘यंगिस्तान’ यानी अंडर 19 टीम भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. शुभमन गिल की टेस्ट टीम को भले ही पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अंडर 19 टीम ने अलग अंदाज में शुरुआत की है. भारत की अंडर-19 टीम का शुक्रवार को यूथ वनडे में इंग्लिश टीम से सामना हुआ. इंग्लैंड की अंडर-19 ने पहले बैटिंग की लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. भारतीय गेंदबाजों ने उसे 42.2 ओवर में 174 रन में समेट आए.

इसके बाद वह मौका आया, जिसका सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के फैंस को इंतजार था. भारत की ओर से बैटिंग की शुरुआत कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की. दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी देखना चाहते हैं कि क्या वैभव इंग्लैंड में भी वैसा ही प्रदर्शन कर पाते हैं जैसा आईपीएल में किया था. वैभव सूर्यवंशी ने उनका इंतजार 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर खत्म किया. बिहार के लाडले ने महज 19 गेंद में 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके जमाए. साफ है वैभव सूर्यवंशी ने अपने 48 में से 42 रन बाउंड्रीज से बनाए. इनमें जैक होम के एक ओवर में तीन छक्के भी शामिल हैं.

सचिन ने 17 साल की उम्र में मारा था शतक 
क्रिकेटफैंस 14 साल के वैभव सू्र्यवंशी में सचिन तेंदुलकर की छवि देख रह हैं. उनके इंग्लैंड के प्रदर्शन पर इसलिए भी नजर है क्योंकि सचिन इसी देश में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर दुनिया की नजर में आए थे. सचिन तेंदुलकर ने महज 17 साल की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में पहले मैच में कत्लेआम मचाया, 252 स्ट्राइक रेट…



Source link