Last Updated:
India U19 vs England U19: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपने पहले ही मैच में कत्लेआम मचाते हुए 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वैसे तो यह मैच यूथ वनडे यानी 50 ओवर का था लेकिन वैभव ने टी20 स्टाइल में ही बैटिंग …और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में खेली तूफानी पारी.
- यूथ वनडे में 252 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
- 19 गेंद की पारी में 5 छक्के और 3 चौके मारे.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में वैसे ही शुरुआत की है, जैसी भारतीय फैंस को उम्मीद थी. भारत के लाडले ने इंग्लैंड में अपने पहले ही मैच में कत्लेआम मचाते हुए शानदार पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 252 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए. उनकी यह पारी ऐसी थी जैसे यह मैच 50 ओवर का नहीं, 20 ओवर का ही हो. वैभव सूर्यवंशी सूर्यवंशी ने 19 गेंद की अपनी इस पारी में 8 बाउंड्रीज लगाईं.
सचिन ने 17 साल की उम्र में मारा था शतक
क्रिकेटफैंस 14 साल के वैभव सू्र्यवंशी में सचिन तेंदुलकर की छवि देख रह हैं. उनके इंग्लैंड के प्रदर्शन पर इसलिए भी नजर है क्योंकि सचिन इसी देश में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर दुनिया की नजर में आए थे. सचिन तेंदुलकर ने महज 17 साल की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें