सतना में गुरुवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की से मध्यम बारिश हुई। दोपहर में शुरू हुई बारिश रात साढ़े 8 बजे तक जारी रही।
.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण सतना समेत रीवा संभाग में बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में सुबह 94 प्रतिशत और शाम को 80 प्रतिशत नमी रही।
यहां हुई इतनी बारिश- 1 से 26 जून तक जिले में औसत साढ़े 4 इंच वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख के आंकड़ों के अनुसार, रघुराजनगर में सर्वाधिक 9 इंच बारिश हुई। नागौद में 8.5 इंच, उचेहरा में 5.5 इंच, बरौंधा में साढ़े 3 इंच और बिरसिंहपुर में 3 इंच वर्षा दर्ज की गई। सोहावल में 2.5 इंच, रामपुर में पौने 2 इंच और जसो में 1.5 इंच बारिश हुई।