सिंधिया बोले- मैंने कांग्रेस में रहकर इमरजेंसी का विरोध किया: प्रजातंत्र का गला घोंटकर छोड़ दिया था; कांग्रेस में माफी मांगने का दम नहीं – Guna News

सिंधिया बोले- मैंने कांग्रेस में रहकर इमरजेंसी का विरोध किया:  प्रजातंत्र का गला घोंटकर छोड़ दिया था; कांग्रेस में माफी मांगने का दम नहीं – Guna News


गुना रेलवे स्टेशन पर सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

.

यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहीं। केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को ग्वालियर से बैंगलोर तक चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन किया। ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन को हरि झंडी दिखाई। इसके बाद वे खुद भी उसी ट्रेन से बैठकर शिवपुरी, गुना और अशोकनगर तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनरल बोगी में सफर किया।

बोले- “कांग्रेस की आदत है, दूसरों पर कीचड़ फेंकने की

कांग्रेस द्वारा इमरजेंसी के मामले में उन पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की आदत है, दूसरों पर कीचड़ फेंकने की। कांग्रेस अपनी अंतरात्मा में झांके। इमरजेंसी का विरोध मेरे पिता ने किया था और कांग्रेस में रहकर मैंने किया था।

जब केंद्र सरकार(UPA) में मैं मंत्री था। तब मैंने इमरजेंसी का विरोध किया था कांग्रेस का मंत्री होने के नाते। जो सही है, वो सही है। जो गलत है, वो गलत है। कांग्रेस में दम नहीं है माफी मांगने की। कांग्रेस को हर दिन उस काले समय की माफी माफी मांगना चाहिए देश की जनता से। प्रजातंत्र का गला कांग्रेस ने घोंटकर छोड़ दिया था।”

ग्वालियर में उन्होंने ग्वालियर बैंगलोर ट्रेन को हरि झंडी दिखाई।

गुना के आरी-उमरी गांव में बनेंगे 5G विलेज

संसदीय क्षेत्र में पांच 5G विलेज बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5G विलेज पूरे देश में 13 बन रहे हैं। गुना में आरी और उमरी गांव को हमने चिह्नित किया है। यूपी के मुजफ्फरपुर, हैदराबाद के गांवों को चिह्नित किया है। वहां 5G के यूज्ड किसी की श्रृंखला की हम शुरुआत करेंगे। दूरसंचार के क्षेत्र में भी क्रांति आ रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में क्रांति आ रही है।

जनरल कोच में किया सफर

ग्वालियर से शिवपुरी, गुना और अशोकनगर तक का सफर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसी कोच छोड़कर जनरल कोच में सफर किया। इस दौरान वे यात्रियों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। जब उनसे एसी कोच में न बैठने का कारण पूछा गया तो मुस्कुराते हुए बोले – “एसी वालों को जुकाम हो जाता है।”

यात्रा के दौरान सिंधिया ने ग्वालियर से उपचार कराकर लौट रहे एक मरीज से बात की और उसे जानकारी दी कि ग्वालियर में अब 1000 बेड का मॉडर्न अस्पताल बन चुका है, जिससे इस पूरे अंचल के मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है। वहीं कुछ युवाओं से बातचीत में उन्होंने बताया- “अब शिवपुरी, गुना से सीधे बेंगलुरु तक की ट्रेन सेवा शुरू हो गई है, कभी घूमने जरूर जाना।”

उन्होंने जनरल कोच में यात्रियों के साथ सफर किया।

उन्होंने जनरल कोच में यात्रियों के साथ सफर किया।

बोलेमैं तो योगी हूं, जनता मेरी भगवान

गुना स्टेशन पर आयोजित सभा में सिंधिया ने कहा कि “मैं तो जनरल क्लास का ही आदमी हूं। मैं तो मिट्टी का आदमी हूं। मैं तो जन जन के हृदय में स्थान पाने वाला व्यक्ति हूं। मैं तो योगी हूं, आप मेरे भगवान हो, आपकी तपस्या करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।”

उन्होंने कहा कि मैं ये सौगात लेकर आया हूं, तो पुराना डिब्बा नहीं, चकाचक ट्रेन लेकर आया हूं। हम लोग बाराती भी हैं, हम लोग घराती भी हैं। जब बारात निकलती है, तो जो वर निकलता है, वो ढोल धमाकों के साथ निकलता है। आज एक ढोल लेकर नहीं आया हूं मैं, पूरे 22 ढोल लेकर आया हूं।

गुना रेलवे स्टेशन पर आमसभा आयोजित की गई।

गुना रेलवे स्टेशन पर आमसभा आयोजित की गई।

अब 30 घंटे में सीधा इंदौर से बेंगलुरु

गुना रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी हैं, तभी ये सब संभव हो सका है। ये इस क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग थी कि शिवपुरी को दक्षिण भारत के आईटी हब बेंगलुरु से जोड़ा जाए। पहले लोग कोटा या भोपाल जाकर 8-8 घंटे इंतजार करते थे, फिर भी सफर में 36 घंटे लगते थे। अब ग्वालियर और शिवपुरी से सीधे ट्रेन पकड़ो, 30 घंटे में बेंगलुरु पहुंच जाओ।”



Source link