सीएम मोहन यादव के काफिले में सुरक्षा चूक! डीजल की जगह भरा पानी, मचा हड़कंप

सीएम मोहन यादव के काफिले में सुरक्षा चूक! डीजल की जगह भरा पानी, मचा हड़कंप


Last Updated:

रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियां गुरुवार को पानी मिला डीजल भरने के कारण बीच रास्ते में बंद हो गईं. ये वाहन रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 की तैयारी में रिहर्सल के लिए…और पढ़ें

रतलाम में सीएम काफिले के वाहनों में पानी मिला डीजल भरने वाले पंप को सील कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • सीएम के काफिले में शामिल वाहन पानी मिला डीजल भरने से बीच रास्ते में बंद हुए.
  • डोसीगांव के पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाने के तुरंत बाद सामने आई खराबी.
  • पेट्रोल पंप सील, प्रशासन ने जांच शुरू की, वैकल्पिक गाड़ियां भेजी गईं.

रतलाम. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे से ठीक एक दिन पहले प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए, जब उनके काफिले में शामिल वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए. इसका कारण वाहनों में पानी मिला हुआ डीजल होना बताया गया है. यह मामला गुरुवार को सामने आया था जब भोपाल से रवाना हुए सीएम के काफिले की लगभग 19 गाड़ियां इंदौर होते हुए रतलाम की ओर बढ़ रही थीं. इन सभी गाड़ियों को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था, ताकि सुरक्षा और संचालन व्यवस्था की अंतिम रिहर्सल की जा सके. परंतु जैसे ही यह वाहन डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद आगे बढ़ती; एक-एक करके बंद होती चली गईं. अब पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.

अफसरों ने बताया कि जब कुछ वाहन तो वहीं पेट्रोल पंप पर ही स्टार्ट नहीं हुए. सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी इन्हें धक्का मारकर किनारे लगाते देखे गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पेट्रोल पंप से भरे गए डीजल में पानी मिला हुआ था, जिससे इंजन फेल हो गए. घटना ने पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. आनन-फानन में इंदौर से मुख्यमंत्री के लिए वैकल्पिक वाहन भेजे गए ताकि रिहर्सल तय समय पर हो सके और मुख्यमंत्री का दौरा प्रभावित न हो.

रतलाम के एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि पेट्रोल पंप को तुरंत सील कर दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में डीजल की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है. यह मामला केवल एक तकनीकी गड़बड़ी नहीं, बल्कि सुरक्षा चूक की तरफ भी इशारा करता है. मुख्यमंत्री का यह दौरा औद्योगिक विकास, रोजगार और कौशल उन्नयन जैसे अहम विषयों पर केंद्रित है. रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के निवेशक, अधिकारी और युवा शामिल हो रहे हैं. इधर, इस घटनाक्रम पर स्‍थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी मिलावटी डीजल-पेट्रोल की शिकायतें आईं थीं, लेकिन पंप पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं प्रदेश के अन्‍य स्‍थानों पर भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन इस बार ये सीएम के काफिले की गाडि़यों में भरा गया था, इसलिए मामला सुर्खियों में आ गया है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सीएम मोहन यादव के काफिले में सुरक्षा चूक! डीजल की जगह भरा पानी, मचा हड़कंप



Source link