हर मां-बाप के दिल को छलनी कर देगी ये कहानी, BTech में पढ़ती है बेटी, कितनी लगती है फीस?

हर मां-बाप के दिल को छलनी कर देगी ये कहानी, BTech में पढ़ती है बेटी, कितनी लगती है फीस?


Btech Fees, BTech Admission: हैदराबाद से एक दिल को झकझोर देने वाली ऐसी खबर आई,जो हर मां-बाप के दिल को छलनी कर गई. अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए एक जोड़े ने ऐसा कदम उठाया कि जब राज खुला तो सच्‍चाई जानकार सबके होश उड़ गए.इस कपल की दो बेटियां पढ़ाई में बहुत होशियार हैं. एक बेटी दूसरी साल की बीटेक स्टूडेंट है और दूसरी इंटरमीडिएट में 468 में से 470 नंबर लाकर कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रही थी,लेकिन इनकी फीस भरना उनके लिए पहाड़ जैसा बोझ बन गया.ऑटो चलाने वाला पिता बीमार रहने लगा और इलाज का खर्चा भी उनके लिए मुश्किल हो गया.मजबूरी में दोनों पति पत्‍नी ने मोबाइल ऐप पर खुद की आपत्तिजनक वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी.वे लाइव वीडियो के लिए 2000 रुपये और रिकॉर्डेड क्लिप के लिए 500 रुपये चार्ज करते थे. मास्क पहनकर और हाई डेफिनेशन कैमरे से अपनी पहचान छिपाते हुए वो ये काम कर रहे थे,लेकिन पुलिस ने उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया.

जिसके बाद यह कहानी सामने आई कि यह जोड़ा अपनी बच्चियों के बीटेक की फीस भरने के लिए यह सबकुछ कर रहा था. इस कहानी से साफ है कि बीटेक की ऊंची फीस ने इन मां-बाप को इस हालत में पहुंचाया. तो आइए जानते हैं कि आखिरकार बीटेक की फीस कितनी होती है? भारत में बीटेक की लागत कॉलेज के प्रकार और लोकेशन पर निर्भर करती है.आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Btech Fees in Government Colleges: सरकारी कॉलेजों में बीटेक की फीस

सरकारी कॉलेज जैसे IITs, NITs, और IIITs में पढ़ाई सस्ती होती है, लेकिन यहां एडमिशन के लिए जेईई जैसी परीक्षा में अच्‍छा स्‍कोर और रैंकिंग होनी चाहिए.

IITs (Indian Institutes of Technology): 4 साल की कुल फीस 8 से 10 लाख रुपये, सालाना 2 से 2.5 लाख रुपये (हॉस्टल और मेस चार्ज शामिल).जरूरतमंद छात्रों को छूट मिलती है.
NITs (National Institutes of Technology): 4 साल की कुल फीस 5 से 7 लाख रुपये, सालाना 1.5 से 2 लाख रुपये. राज्य कोटा में फीस कम हो सकती है.
IIITs (Indian Institutes of Information Technology): 4 साल की कुल फीस 6 से 8 लाख रुपये, सालाना 1.5 से 2 लाख रुपये.
राज्य सरकार कॉलेज (जैसे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी): 4 साल की कुल फीस 4 से 6 लाख रुपये, सालाना 1 से 1.5 लाख रुपये. राज्य के छात्रों को सब्सिडी मिल सकती है.

Btech Fees in Private Colleges: प्राइवेट कॉलेजों में फीस

प्राइवेट कॉलेजों में फीस काफी अधिक होती है, जो मध्यम वर्ग के लिए भारी पड़ सकती है:

टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी (जैसे VIT, SRM, Manipal): 4 साल की कुल फीस 15 से 20 लाख रुपये, सालाना 3.5 से 5 लाख रुपये। मैनेजमेंट कोटा में 6-8 लाख रुपये सालाना तक जा सकती है.
मध्यम स्तर के प्राइवेट कॉलेज: 4 साल की कुल फीस 10 से 15 लाख रुपये, सालाना 2.5 से 4 लाख रुपये. ब्रांच और रैंकिंग से फीस बदलती है.
छोटे प्राइवेट कॉलेज: 4 साल की कुल फीस 6 से 10 लाख रुपये, सालाना 1.5 से 3 लाख रुपये. सुविधाएं और प्लेसमेंट कम हो सकते हैं.

बीटेक की फीस इतनी क्यों होती है?

बीटेक की महंगी फीस के पीछे कई कारण हैं:

इन्फ्रास्ट्रक्चर: मॉडर्न लैब, हॉस्टल, और अच्छे फैकल्टी की लागत.
डिमांड: टेक फील्ड में नौकरी की मांग ज्यादा होने से कॉलेज फीस बढ़ाते हैं.
प्राइवेट प्रॉफिट: कई प्राइवेट कॉलेज कमाई के लिए फीस बढ़ाते हैं.
अतिरिक्त चार्ज: ट्यूशन के अलावा बुक, यूनिफॉर्म, और एक्टिविटी फीस भी जोड़ते हैं.

क्या करें अगर फीस बोझ बन जाए?

इस जोड़े की कहानी से सबक लेते हुए अगर आपको फीस भरने में दिक्‍कत आ रही है तो आपको इन ऑप्‍शंस को भी देखना चाहिए.

स्कॉलरशिप: सरकार (AICTE) और कॉलेज स्कॉलरशिप लें.
एजुकेशन लोन: बैंकों से 4-7% ब्याज पर लोन मिल सकता है.
पार्ट-टाइम जॉब: कुछ कॉलेज में पढ़ाई के साथ काम का मौका मिलता है.
फीस चेक करें: दाखिले से पहले कॉलेज की वेबसाइट से फीस की जानकारी लें.

हैदराबाद की ये घटना हमें बीटेक की महंगी फीस को लेकर सोचने पर मजबूर करती है. बीटेक की फीस सरकारी कॉलेज में 1-2.5 लाख और प्राइवेट में 1.5-5 लाख रुपये सालाना हो सकती है. अगर आपकी बेटी बीटेक कर रही है, तो सही कॉलेज चुनें और स्कॉलरशिप या लोन का सहारा लें, ताकि आपको ऐसी मजबूरी का सामना न करना पड़े.



Source link