101KM का माइलेज देती है ये बाइक! कीमत Honda Activa स्कूटर जितनी

101KM का माइलेज देती है ये बाइक! कीमत Honda Activa स्कूटर जितनी


Last Updated:

बजाज ने फ्रीडम मोटरसाइकिल 95,000 रुपये में लॉन्च की है, जिसमें CNG और पेट्रोल दोनों ऑप्शन हैं. CNG मोड में 101 किमी/किग्रा और पेट्रोल मोड में 65 किमी/लीटर माइलेज है. कुल रेंज 330 किमी है.

हाइलाइट्स

  • बजाज फ्रीडम की कीमत 95,000 रुपये है.
  • CNG मोड में 101 किमी/किग्रा माइलेज है.
  • कुल रेंज 330 किमी का दावा किया गया है.

नई दिल्ली. बजाज की सबसे इनोवेटिव मोटरसाइकिल – फ्रीडम को कुछ दिन पहले 95,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस मोटरसाइकिल ने न केवल काफी चर्चा बटोरी है, बल्कि कुछ दोपहिया ब्रांड्स को टेंशन भी दे दी है. इस मोटरसाइकिल में CNG और पेट्रोल दोनों ऑप्शन मिलते हैं, जिससे बाइक के चलने का खर्च काफी कम हो जाएगा. हम पहले आपको इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, वेरिएंट्स के बारे में बता चुके हैं. आज,हम आपको फ्रीडम की CNG और पेट्रोल मोड में कुल फ्यूल एफिशिएंसी के बारे में बताएंगे.

तगड़ा माइलेज
बजाज ने दावा किया है कि ARAI फ्यूल एफिशिएंसी 101 किमी प्रति किलोग्राम CNG गैस है. पेट्रोल मोड में, बाइक की दावा की गई राइडिंग रेंज 65 किमी प्रति लीटर है. तो 2 किलोग्राम CNG गैस के साथ, राइडर लगभग 202 किमी तक सवारी कर सकता है और पेट्रोल इंजन के साथ, बाइक को और 130 किमी तक चलाया जा सकता है. तो जब दोनों राइडिंग रेंज को मिलाया जाता है, तो बजाज फ्रीडम की कुल दावा की गई राइडिंग रेंज लगभग 330 किमी होती है. हालांकि, यह आंकड़ा सड़कों की स्थिति (चढ़ाई वाले हिस्से) और बाइक की स्थिति जैसे टायर प्रेशर या चेन की सही से लुब्रिकेशन पर निर्भर कर सकता है.

बजाज फ्रीडम माइलेज
CNG माइलेज: 101 किमी/किग्रा (क्लेम्ड)
पेट्रोल माइलेज: 65 किमी/लीटर (क्लेम्ड)
कुल रेंज: 330 किमी (क्लेम्ड)

बजाज का दावा
बजाज का दावा है कि उनके आंतरिक परीक्षणों में फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़े काफी अधिक हैं, लेकिन कानूनी रूप से, वे इन आंकड़ों को जाहिर करने की अनुमति नहीं रखते. फिलहाल, यह दावा किया गया है कि फ्रीडम का चलने का खर्च अधिकांश राज्यों में प्रति किमी थोड़ा सा अधिक है. लेकिन हमारे ईंधनों की डायनामिक प्राइसिंग के कारण, चलने का खर्च हर कुछ हफ्तों में बदल जाएगा.

homeauto

101KM का माइलेज देती है ये बाइक! कीमत Honda Activa स्कूटर जितनी



Source link