5वें दिन मैदान पर थे 3 कप्तान, इसलिए हार गया हिंदुस्तान, पूर्व स्पिनर का बयान

5वें दिन मैदान पर थे 3 कप्तान, इसलिए हार गया हिंदुस्तान, पूर्व स्पिनर का बयान


Last Updated:

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के पाँचवें दिन पंत और राहुल ने गिल की जगह ले ली और एक समय तो ऐसा लगने लगा था तीन कप्तान आपस में ही जूझ रहे है. ये आंकलन किसी और का नहीं टेस्ट क्रिकेट खेल चुके मुरली कार्तिक का है. अपने …और पढ़ें

हेडिंग्ले टेस्ट के 5वें दिन भारत के लिए तीन लोग कर रहे थे कप्तानी- मुरली कार्तिक

इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. हर टीम में एक लीडरशिप ग्रुप होता है और जब मैच के दौरान किसी फैसे पर संदेह होता है, तो टीम का कप्तान उन खिलाड़ियों के पास जाता है जिन पर उसे सबसे ज़्यादा भरोसा होता है और उनकी राय पूछता है. रणनीति के मास्टरमाइंड माने जाने वाले बेन स्टोक्स अक्सर जो रूट और ओली पोप से सलाह लेते हैं. इनमें से एक पूर्व कप्तान थे और दूसरे टेस्ट क्रिकेट में उनके डिप्टी.

भारत के लिए भी यही स्थिति दिखी हालाँकि शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपना डेब्यू कर रहे थे, पर रीति रिवाज को मानते हुए गिल ने अपने डिप्टी ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान केएल राहुल पर भी भरोसा किया पर हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के पाँचवें दिन पंत और राहुल ने गिल की जगह ले ली और एक समय तो ऐसा लगने लगा था तीन कप्तान आपस में ही जूझ रहे है. ये आंकलन किसी और का नहीं टेस्ट क्रिकेट खेल चुके मुरली कार्तिक का है.

मैदान पर 3 कप्तान

अपने जमाने के जाने माने लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मुरली कार्तिक के अनुसार,पांचवे दिन जो कुछ दिखा वह कोई अच्छी बात नहीं थी. कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि अक्सर स्टीव स्मिथ को फील्डर बदलते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ही रहते हैं. पर इस भारतीय टीम ने तो चौंका दिया. मुरली ने कहा कि कई बार, राहुल और पंत गिल की मौजूदगी और नज़दीकी के बावजूद फ़ील्ड सेट कर रहे थे. और ऐसा लग रहा था कि वह प्रभारी नहीं थे. कार्तिक ने एक वेबसाइट पर कहा, “एक समय ऐसा लग रहा था कि मैदान पर एक से ज़्यादा कप्तान हैं. केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल एक ही समय पर फील्डर सेट कर रहे थे. मैं समझ सकता हूँ कि एक या दो बार सीनियर खिलाड़ी फील्डर को बता सकते हैं कि वे अपनी जगह से बाहर हैं और उन्हें आगे बढ़ने का संकेत दे सकते हैं लेकिन ऐसा बहुत बार हो रहा था और ये अच्छे संकेत नहीं हैं.

दबाव में बिखर गए कप्तान

गिल दबाव में दिखे पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर को लगा कि गिल गेंद का पीछा कर रहे थे उनका मतलब है कि फील्डर को उस दिशा में रखा जाएगा जहां आखिरी बाउंड्री लगी थी. दूसरे शब्दों में, वे सक्रिय होने के बजाय प्रतिक्रियात्मक थे. कार्तिक को यह भी लगता है कि पहले सत्र में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और इंग्लिश ओपनर नियंत्रण में दिख रहे थे. उन्होंने कहा, “शुभमन गिल दबाव में थे. जब फील्ड प्लेसमेंट की बात आई तो वह गेंद का पीछा कर रहे थे. पांचवें दिन पहले सत्र में ऐसा कभी नहीं लगा कि भारत को विकेट मिलने वाला है और मुझे पता है कि एक कैच छूट गया था पर तब तक बाजी हाथ से निकल चुकी थी.

homecricket

5वें दिन मैदान पर थे 3 कप्तान, इसलिए हार गया हिंदुस्तान, पूर्व स्पिनर का बयान



Source link