5 लाख के जेवर और 80 हजार नकदी चोरी: चोर सीढ़ियों से घुसे, गेट के ताले तोड़े; सास की गमी में रीवा गया था परिवार – Satna News

5 लाख के जेवर और 80 हजार नकदी चोरी:  चोर सीढ़ियों से घुसे, गेट के ताले तोड़े; सास की गमी में रीवा गया था परिवार – Satna News



घर में घुसकर अंदर के कमरों का ताला तोड़कर चोरी।

सतना में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक बजरहा टोला में यह वारदात हुई। घर से 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 80 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरों ने 17 से 26 जून के बीच यह घटना की।

.

घर के मालिक सुनील कुमार रवि ने बताया कि 17 जून को उनकी सास का देहांत हो गया था। पूरा परिवार गमी में शामिल होने के लिए रीवा गया हुआ था। चोर सीढ़ी का इस्तेमाल कर घर में घुसे। उन्होंने मुख्य गेट को छोड़कर अंदर के सभी ताले तोड़ दिए।

26 जून को पड़ोसी ने फोन कर चोरी की सूचना दी। घर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा मिला। देर रात पुलिस को सूचना दी गई। सिटी कोतवाली से आए दो पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर जाने से मना कर दिया। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में जाकर आवेदन दिया। पुलिस अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कर पाई है। वह पीड़ित से चोरी गए सोने-चांदी की रसीद मांग रही है।

सुनील कुमार प्रणामी मंदिर के पास एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चोरों को परिवार के बाहर होने की पूरी जानकारी थी। इसलिए उन्होंने सरिया के सहारे सभी ताले तोड़कर आराम से चोरी की।



Source link