DM Story: कौन हैं IAS धर्मेंद्र सिंह, पिता थे किसान, गांव के स्‍कूल से की पढ़ाई, 21 साल की उम्र में बने SDM

DM Story: कौन हैं IAS धर्मेंद्र सिंह, पिता थे किसान, गांव के स्‍कूल से की पढ़ाई, 21 साल की उम्र में बने SDM


Last Updated:

IAS Story, DM Story: यूपी के आईएएस धर्मेंद्र प्रताप सिंह चर्चा में हैं. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और 21 साल की उम्र में SDM बने. 2013 में IAS प्रमोशन मिला.आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी…

IAS Officer Story, District Magistrate, DM: शाहजहांपुर डीएम धर्मेन्‍द्र प्रताप सिंह चर्चा में हैं?

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 21 साल की उम्र में SDM बने.
  • धर्मेंद्र ने भैंसी नदी को पुनर्जीवित किया.
  • धर्मेंद्र को 2022 में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिला.

DM Story, IAS Story: उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जिला मजिस्ट्रेट (DM)धर्मेंद्र प्रताप सिंह चर्चा में हैं. उनकी एक अनूठी पहल ने न केवल पर्यावरण बचाने का काम किया है,बल्कि लोगों के दिलों में उम्मीद की किरण भी जगाई है.इस IAS अधिकारी ने शाहजहांपुर जिले में 53 किलोमीटर लंबी भैंसी नदी को जीवित कर दिया है. यह नदी दशकों पहले विलुप्त हो चुकी थी. जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में हैं.आइए आपको बताते हैं कि धर्मेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं और उनके आईएएस बनने के पीछे की पूरी कहानी क्‍या है?

Shahjahanpur DM Dharmendra Pratap Singh Profile: पिता थे किसान, प्राइमरी स्‍कूल से की पढ़ाई

धर्मेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 16 जनवरी 1975 को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवा में हुआ. उनके पिता ओमप्रकाश सिंह किसान थे. धर्मेन्‍द्र ने न्‍यूज 18 से बातचीत में बताया कि उनका बचपन ग्रामीण परिवेश में खेती-किसानी के बीच बीता. उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम तरकुलवा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ तक हुई. इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट गवर्नमेंट इंटर कॉलेज देवरिया से पूरा किया.

IAS Dharmendra Pratap Singh: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में स्नातक (B.A.)की डिग्री हासिल की, जहां उन्हें अर्थशास्त्र में दो स्वर्ण और एक रजत पदक भी हासिल किए.

Dharmendra Pratap Singh: 21 साल की उम्र में बन गए SDM

ग्रेजुएशन के बाद धर्मेन्‍द्र ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी और महज 21 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र ने पहले प्रयास में वर्ष 1996 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (PCS)की परीक्षा में सफलता पा ली. उनका सेलेक्‍शन एसडीएम के लिए हो गया. इसके बाद धर्मेन्‍द्र बस्ती, प्रयागराज, गाजियाबाद, सहारनपुर, इटावा और लखनऊ में उपजिलाधिकारी (SDM) के रूप में कार्यरत रहे.उन्‍होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी (OSD) के रूप में भी कार्य किया.यहां उन्होंने मेट्रो परियोजना और प्रदेश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड को लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

IAS Posting Detail: 2013 में बन गए IAS

2013 में धर्मेंद्र प्रताप सिंह का प्रमोशन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)के लिए हो गया.इसके बाद उन्होंने 2018 से 2022 तक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में निदेशक (सतर्कता) के रूप में कार्य किया. इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक सेवाओं को डोर-टू-डोर पहुंचाने की पहल की, जिसके लिए उन्हें 2022 में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के रूप में भी कार्यरत रहे.

Who is the DM of Shahjahanpur: सितंबर 2024 में बने DM

14 सितंबर 2024 को धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर नियुक्‍त किया गया.यहां पर आने के बाद उन्‍होंने भैंसी नदी को जीवित करने का अभियान छेड दिया.शाहजहांपुर की पुवायां तहसील से होकर गुजरने वाली भैंसी नदी कभी दर्जनों गांवों की जीवनरेखा थी, लेकिन दशकों पहले यह पूरी तरह सूख गई और इसका अस्तित्व केवल कागजों तक सीमित रह गया. अधिकारियों ने इस नदी को पुनर्जनन की कोशिश नहीं की,लेकिन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस चुनौती को स्वीकार किया. जब उन्हें कागजों में भैंसी नदी का जिक्र मिला तो उन्होंने तुरंत इसका पुनर्जनन शुरू किया. दो दर्जन से अधिक JCB मशीनों की मदद से 53 किलोमीटर लंबी नदी की खुदाई शुरू की गई.एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद नदी का 90% से अधिक खुदाई का काम पूरा हो चुका है.

धर्मेन्‍द्र की पत्‍नी हैं डॉक्‍टर

धर्मेंद्र का दावा है कि अगले 2-3 दिनों में खुदाई पूरी हो जाएगी और बारिश के साथ ही नदी में फिर से पानी की अविरल धारा बहेगी.नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना भी है,जो पर्यावरण संरक्षण को और मजबूत करेगी. इस पहल में जिला प्रशासन के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया.उनके इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है.धर्मेंद्र की पत्नी डॉ. एकता सिंह नोएडा की एक प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उनका बेटा वर्तमान में आईआईटी दिल्ली में छात्र है. धर्मेन्‍द्र को हाल ही में यूपी के टॉप जिलाधिकारियों में पहला स्‍थान भी मिला है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

कौन हैं IAS धर्मेंद्र सिंह, गांव के स्‍कूल से की पढ़ाई, 21 की उम्र में बने SDM



Source link