Last Updated:
ICAI CA 2025 मई सेशन के लिए रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीधे इन वेबसाइटों icai.nic.in और icaiexam.icai.org के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ICAI CA Result 2025 Date: रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है.
ICAI CA Result 2025 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही मई सेशन के लिए परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जारी करने वाला है. हालांकि, संस्थान ने अभी तक परिणाम घोषित करने की सटीक तारीख नहीं दी है. पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर यह जानकारी दी है कि छात्र 3 से 4 जुलाई के बीच रिजल्ट आने की उम्मीद कर सकते हैं.
धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर लिखा है कि 25 मई के परीक्षा परिणाम के संबंध में पूछताछ करने वालों के लिए अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है कि परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में संभवतः 3 या 4 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष ICAI ने मई सेशन के परिणाम 11 जुलाई को जारी किए थे. साथ ही, अगस्त और सितंबर 2025 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पंजीकरण 10 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक जारी रहेगा. छात्रों को उम्मीद है कि CA फाइनल के नतीजे 10 जुलाई से पहले घोषित हो जाएंगे.
For those asking about the May 25 exam results, please note that, based on past experience, the results may be announced in the first week of July — tentatively around July 3rd or 4th.