IND vs ENG: वो आपको बहुत विकेट दिलाएगा, गिल को दिग्गज क्रिकेटर ने दी बड़ी सलाह, इस गेंदबाज का करो सही इस्तेमाल

IND vs ENG: वो आपको बहुत विकेट दिलाएगा, गिल को दिग्गज क्रिकेटर ने दी बड़ी सलाह, इस गेंदबाज का करो सही इस्तेमाल


India vs England Test Series: लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है. कोच गौतम गंभीर की योजना और शुभमन गिल की कप्तानी की आलोचना हो रही है. गिल के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने कुछ गेंदबाजों का मैच के आखिरी दिन सही इस्तेमाल नहीं किया. अगर वह ऐसा करते तो मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था. इंग्लैंड की टीम ने पांचवें दिन 371 रन के टारगेट को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.

पहले टेस्ट में फेल रहे थे शार्दुल

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कप्तान शुभमन गिल से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अधिक गेंदबाजी के अवसर देने के लिए कहा है. शार्दुल का प्रदर्शन मैच के दौरान काफी खराब रहा है. वह दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 5 रन ही बना सके थे. इसके अलावा कुल मिलाकर उन्हें 16 ओवरों में गेंदबाजी का मौका मिला और वह दो विकेट ही ले पाए. अपने यूट्यूब चैनल पर रहाणे ने शार्दुल की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया.

ये भी पढ़ें: ​5782 करोड़ की मेगा डील…दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी, विराट कोहली के नेट वर्थ से दोगुनी एक साल की सैलरी

रहाणे ने शुभमन को सलाह

रहाणे ने कहा, ”मुझे लगता है कि एक ऑलराउंडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. शार्दुल ठाकुर एक अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने विदेशों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं शार्दुल से और अधिक ओवर देखना चाहता हूं. अगर भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकती है, तो यह वास्तव में बहुत अच्छा होगा. मैंने उनके साथ जो देखा है, वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं और वह एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगर शार्दुल पहली बदलाव के रूप में गेंदबाजी कर सकते हैं या यहां तक कि नई गेंद भी दी जाए तो वह इसे दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें: 1 साल में 13 शर्मनाक रिकॉर्ड…गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल, जख्मों पर छिड़क रहे नमक

पूर्व कप्तान बताया स्पेशल प्लान

रहाणे ने मैदान पर शार्दुल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए गेंदबाजी रणनीति में बदलाव का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, “ड्यूक्स गेंद आमतौर पर 10 या 12 ओवर के बाद बदलना शुरू हो जाता है. अगर शार्दुल बुमराह के साथ गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं और सिराज एक बदलाव के रूप में आ सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा. मैं शार्दुल को और अधिक ओवर गेंदबाजी करते देखना चाहूंगां. उन्हें वह आजादी दें, वह आपको और अधिक विकेट दिलाएंगे.”

ये भी पढ़ें: सेलेक्टर्स ने अचानक कर दिया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों का काटा पत्ता

रहाणे ने की बुमराह की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीतने वाले रहाणे ने कहा, ”बुमराह की पहली पारी में पांच विकेट लेना अद्भुत था. उनके पांच विकेट के अलावा मुझे बुमराह के बारे में जो पसंद आया वह उनका इरादा था. जिस तरह से वह अपने रन-अप में दौड़ रहे थे. उनकी गेंदबाजी के दौरान उनकी तीव्रता अद्भुत थी. उन्होंने जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। वह अपनी गेंदबाजी दृष्टिकोण में पूरे समय आक्रामक थे. मैं दूसरे छोर से समर्थन देखना चाहूंगा. बुमराह जाहिर तौर पर अपनी आक्रामक लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन अगर उन्हें सिराज और प्रसिद्ध से समर्थन मिल सके, तो यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा. आप नहीं चाहते कि बुमराह दबाव में आएं और बहुत अधिक ओवर फेंकना शुरू कर दें और टीम पर दबाव आ जाए.”



Source link