Last Updated:
समृद्धि महामार्ग पर गड्ढों के कारण नासिक के बिजनेसमैन सुनील हेकरे की मर्सिडीज GLS 400D का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई और परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया है.
हाइलाइट्स
- समृद्धि महामार्ग पर हादसे में सुनील हेकरे की मौत.
- हेकरे की मर्सिडीज GLS 400D का एक्सीडेंट.
- गड्ढों के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही है.
नई दिल्ली. कुछ वक्त पहले बड़ी धूमधाम से शुरू किए गए समृद्धि महामार्ग पर गड्ढे पड़ने की खबर सामने आई है. इस वजह से समृद्धि महामार्ग के काम पर सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच इगतपुरी के पास नासिक के फेमस बिजनेसमैन सुनील हेकरे की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में हेकरे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि हेकरे परिवार मर्सिडीज GLS 400D में सफर कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, उद्यमी सुनील हेकरे मुंबई से नासिक आ रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी थे. हेकरे के पास मर्सिडीज की सबसे दमदार GLS 400D SUV थी. इस SUV में कुल 9 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS फीचर्स हैं. इस SUV की कीमत 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
हेकरे का बेटा मर्सिडीज GLS 400D चला रहा था. जब वे शाहपुर के पास पहुंचे, तो उनकी मर्सिडीज का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में सुनील हेकरे की पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. SUV चला रहे उनके बेटे की हालत नाजुक है. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हेकरे अपनी मर्सिडीज GLS 400D SUV से शाहपुर के पास पहुंचे थे, तब हाईवे पर बारिश का पानी जमा था. जमा पानी में से एक दूसरी गाड़ी तेजी से गुजरी. उस समय सड़क पर जमा पानी उनकी कार की विंडशील्ड पर आ गया, जिससे उनके बेटे का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी पलटकर दूसरी लेन में चली गई. यह प्रारंभिक जानकारी सामने आई है.
हादसा इतना भीषण था कि SUV की स्पीड ज्यादा होने के कारण कंट्रोल नहीं हो पाया. गाड़ी पलटकर दूसरी लेन में चली गई और सड़क के किनारे लगी ग्रिल से टकरा गई. इसी दौरान सुनील हेकरे कार से बाहर फेंक दिए गए, जिससे उनकी मौत हो गई. हेकरे की आकस्मिक मृत्यु से नासिक के उद्योग क्षेत्र में शोक की लहर है. दरअसल, समृद्धि महामार्ग पर हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.