SSC MTS 2025: अगर आप 10वीं पास हो और सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हो तो ये मौका आपके लिए ही है.कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) और हवलदार की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है. इस बार 1075 वैकेंसी निकली हैं जो कई बड़े-बड़े विभागों में हैं. ये नौकरी न सिर्फ आपको सम्मान दिलाएगी,बल्कि 18 से 22 हजार रुपये महीने की सैलरी भी देगी. तो सोचो मत, अभी से तैयारी शुरू कर दें और अप्लाई कर दें.
SSC MTS Vacancy: कहां-कहां होगी भर्ती?
दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय,विदेश मंत्रालय,जल शक्ति मंत्रालय,केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, कपड़ा मंत्रालय,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और भी कई विभाग शामिल हैं.इनमें से किसी भी विभाग में करियर बना सकते हैं तो मौका हाथ से मत जाने दें.
SSC MTS 2025 Eligibility: कौन अप्लाई कर सकता है?
अब बात करते हैं कि कौन-कौन इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है.
शैक्षिक योग्यता: बस 10वीं पास होना काफी है, ज्यादा पढ़ाई की टेंशन नहीं.
MTS के लिए: 18 से 25 साल.
हवलदार के लिए: 18 से 27 साल.
अगर आप SC/ST से हैं,तो 5 साल की छूट मिलेगी और OBC वालों को 3 साल की छूट.
MTS (पुरुष): हाइट 157.5 सेमी और सीना 81 सेमी (5 सेमी फुलाव).
MTS (महिला): हाइट 152 सेमी और वजन कम से कम 48 किलो.
हवलदार (पुरुष): 15 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी.
हवलदार (महिला): 20 मिनट में 1 किमी की रेस.
SSC MTS 2025 Salary: कितनी है फीस और सैलरी?
SSC MTS की इन नौकरियों के लिए महिलाओं, SC/ST और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.बाकी लोगों को 100 रुपये देने होंगे.सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को 18,000 से 22,000 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी.
SSC MTS 2025 Selection Process: सिलेक्शन कैसे होगा?
लिखित परीक्षा: बेसिक नॉलेज चेक होगी.
शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET): दौड़ और फिटनेस टेस्ट.
शारीरिक मानक टेस्ट (PST): हाइट और वजन चेक.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सारे कागजात सही होने चाहिए.
SSC MTS 2025: कब और कैसे अप्लाई करें?
एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन अभी से शुरू हो गया है.फीस 25 जुलाई 2025 तक जमा करनी है.अगर फॉर्म में गलती हो जाए तो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस की परीक्षा 20 से 24 सितंबर 2025 को होगी.
कैसे अप्लाई करें
SSC MTS 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और लॉगिन आईडी बनाएं.
फॉर्म भरें, पोस्ट चुनें.
पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें.
प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
क्यों है ये मौका खास?
ये नौकरी स्थायी करियर और अच्छी शुरुआत दे सकती है.इतने सारे विभागों में चांस हैं और सैलरी भी ठीक-ठाक है. शारीरिक टेस्ट थोड़ा मेहनत मांगता है लेकिन अगर आप फिट हो तो आसानी से पास कर लेंगे.अभी से प्लानिंग शुरू कर दें.