Last Updated:
Viral Video: छतरपुर में CJM स्वाति जैसवाल और मजिस्ट्रेट अरविन्द्र सिंह गुर्जर ने चौबे तिराहे पर वाहनों की सख्त चेकिंग की, जिसमें नेताओं के नाम वाली, काली फिल्म लगी और हूटर वाली गाड़ियों के करीब 50 चालान काटे गए…और पढ़ें
Magistrate Checking Viral Video Chhatarpur. सोशल मीडिया में छतरपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में सीजेएम और जज वाहन चेकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चेकिंग के दौरान नेताओं के नाम वाली गाड़ियों के चालान काटे गए. काली फिल्म और हूटर लगी गाड़ियां भी पकड़ी गईं.
हटाई गई काली फिल्म
चेकिंग के दौरान नेताओं के नाम लिखी, काली फिल्म लगी और हूटर चढ़ी गाड़ियों के चालान काटे गए. इसके साथ ही कई ओवरलोड बसों ने सवारियों को पहले ही उतार दिया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली पुलिस ने मिलकर कुल 40 हजार रुपये के चालान काटे.
दरअसल, चौराहे पर मजिस्ट्रेट की चेकिंग लगी थी. नेताओं के बैनर लगीं गाड़ियां वहां से गुजर रही थीं. जैसे ही महिला जज ने गाड़ी को रुकने के लिए हाथ दिया. वैसे ही अंदर बैठे लोग महिला के बारे में जानकारी लेने लगे. इसके बाद जैसे ही लोगों को पता चला कि चेकिंग कर रहीं महिला जज हैं. वैसे ही अवैध वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया. चेकिंग के नाम पर खाना पूर्ति करने वाले आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में दिखाई दी.
50 गाड़ियों के चालान काटे
रोड पर खड़े होकर छतरपुर CJM और जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द्र सिंह गुर्जर ने कई बीजेपी नेताओं के नाम, पद और काली फिल्म सहित हूटर लगी गाड़ियों के चालान काटे. CJM स्वाति जैसवाल ओर मजिस्ट्रेट अरविन्द्र सिंह गुर्जर ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को रोड पर खड़े होकर चेक किया और करीब 50 गाड़ियों के चालान काटे. इन गाड़ियों में फॉर्च्यूनर से लेकर बस और डंपर भी शामिल थे.
जब चेकिंग को लेकर ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि CJM स्वाति जैसवाल और अरविन्द्र सिंह गुर्जर न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा सोमवार शाम को 4 से 5 के बीच चौबे तिराहा पर चेकिंग लगाई गई थी. कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी ने बताया कि मोबाइल कोर्ट लगाया गया था जिसके तहत चालानी कार्यवाही की गई है.
नियमित रूप से होगी अब चेकिंग
यात्रियों को हुई असुविधा के कारण कुछ नाराजगी भी देखने को मिली. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह चेकिंग नियमित रूप से जारी रहेगी. इस चेकिंग का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें