Last Updated:
3rd Umpire Adrian Holdstock Controversy decision : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को कई विवादित फैसले का सामना करना पड़ा है. थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक द्वारा…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के फैसले पर विवाद
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच विवादों में घिर गया है. मैच के दूसरे दिन थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा. खेल के दौरान कई फैसले ऐसे रहे जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक ने आलोचना की. थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने गुरुवार (26 जून) को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के रोमांचक दूसरे दिन में जमकर सुर्खियां बटोरीं उनके कई विवादास्पद फैसलों ने केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में मुकाबले का रुख मोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए जबकि मेजबान टीम 190 रन बनकार ऑलआउट हुई. मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान कम से कम चार फैसले ऐसे थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. सबसे बड़ा विवाद एलेक्स कैरी द्वारा शाई होप का कैच था. दाएं हाथ के बल्लेबाज को 48 रन पर आउट दिया गया जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अपने बाएं हाथ से एक हाथ से कैच पकड़ने का जश्न मनाया.
The first is not out and the other two are outWest Indies robbed in daylight by 3rd umpire Adrian Holdstock
Never seen worse umpiring decisions in the last 10 years or so with technology available