Last Updated:
Crime News : जबलपुर के अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी ने अप्रैल में संत अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी को लेकर सवाल किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को देखकर यूपी के कुशीनगर के जालसाज़ों ने उन्हें शादी …और पढ़ें
जबलपुर के शिक्षक की यूपी में हत्या हो गई.
हाइलाइट्स
- वायरल वीडियो से शुरू हुई साजिश
- शादी का झांसा, मौत की साजिश
- दो गिरफ्तार, दो फरार की तलाश
जबलपुर/कुशीनगर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला और दुखद मामला सामने आया है, जहां एक 45 वर्षीय अतिथि शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है-शिक्षक ने एक धार्मिक कथा के दौरान हजारों लोगों के सामने प्रसिद्ध संत स्वामी अनिरुद्धाचार्य से माइक पर शादी को लेकर सवाल पूछा था. इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और इसी वीडियो को देखकर जालसाज़ों ने उन्हें फंसाया. शादी का सपना दिखाकर उनसे पैसे और गहने लूटे गए और फिर उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र, धोखाधड़ी और लूट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस अब अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
वायरल वीडियो बना जालसाजों के लिए मौका
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुछ ठगों ने यह वीडियो देखा और शिक्षक को शिकार बनाने की योजना बनाई. उन्होंने “खुशी” नाम की एक महिला की फोटो दिखाकर शादी का प्रस्ताव दिया और इंद्र कुमार को यकीन दिलाया कि उनकी शादी जल्द ही हो सकती है. शिक्षक इस प्रस्ताव से उत्साहित हो गए. उन्होंने अपनी ज़मीन गिरवी रखकर करीब डेढ़ लाख रुपए की रकम इकट्ठा की और गहने बनवाए. फिर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में महिला से शादी करने की चाह में रवाना हो गए.
कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र में पहुंचने पर इंद्र कुमार को धोखे से एकांत स्थान पर ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई. उनके साथ लाए गए रुपए और गहने लूट लिए गए और लाश को खेत में दफना दिया गया. इधर जबलपुर में जब तय तारीख पर इंद्र कुमार तिवारी घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने मझौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके कुछ दिन बाद यूपी पुलिस ने एक खेत से उनकी लाश बरामद की और इस वीभत्स हत्या का खुलासा हुआ. कुशीनगर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला साहिबा खान उर्फ खुशी और कौशल गौंड शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, हत्या में कुल चार लोग शामिल थे, जिनमें दो अभी फरार हैं. आरोपी महिला ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क साधा था और इंद्र कुमार को शादी का सपना दिखाया गया था. पूरे घटनाक्रम को एक शातिर साजिश के तहत अंजाम दिया गया.
शादी की तीव्र इच्छा थी, बार-बार होते-होते रह जाता था विवाह
परिजनों का कहना है कि इंद्र कुमार बेहद सीधा-सादा जीवन जीते थे. उन्हें शादी की तीव्र इच्छा थी और वे इसीलिए संत से भी सार्वजनिक मंच से सवाल पूछने लगे थे. परिजनों ने मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए. इस मामले ने यह सवाल भी खड़ा किया है कि सोशल मीडिया पर किसी की भी निजी बात सार्वजनिक होने के बाद उसका कैसे गलत इस्तेमाल हो सकता है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें