.
राजश्री घारू ने आधार सेंटर पर अतिरिक्त राशि वसूली की कलेक्टर को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 19 जून 2025 को अपने बेटे निशांत घारू के आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने स्टेट बैंक गोपालगंज सागर के सामने वाहिद अली के मकान में स्थित आधार सेंटर गई थीं। सेंटर संचालक ने उनसे 150 रुपए लिए। राजश्री के अनुसार जब उन्हें आधार अपडेट की रसीद दी गई, तो उसमें राशि शून्य दर्ज थी। इस पर आपत्ति जताने पर संचालक ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सेंटर सभी लोगों से इसी तरह अतिरिक्त राशि वसूलता है। राजश्री ने जिला प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।