इंदौर के जोन क्रमांक 18 के वार्ड 6 स्थित लोहामंडी क्षेत्र में शनिवार को निगम की टीम ने विशेष कार्रवाई की।
इंदौर के जोन क्रमांक 18 के वार्ड 6 स्थित लोहामंडी क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम की टीम ने विशेष कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 27 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किए गए, साथ ही 30 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी किया गया।
.
दरअसल, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर में अमानक एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग और संग्रहण पर निरंतर निगरानी और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को यह कार्रवाई की गई।
नगर निगम की टीम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विनय मिश्रा, सहायक एसीएसआई धीरेन्द्र सिसोदिया, एनजीओ फीडबैक फाउंडेशन की टीम एवं इवनिंग दरोगा प्रदीप अटवाल शामिल रहे।
नगर निगम की टीम ने 30 हजार का स्पाट फाइन किया।
निगम की टीम ने 30 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया
टीम ने लोहा मंडी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सागर-इंदौर रोडवेज की एक गाड़ी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली, जिसे जब्त किया गया। गाड़ी से कुल 27 बोरियां अमानक पॉलीथिन बरामद की गईं। उक्त प्रकरण में दोषी पाए जाने पर साहिल कालरा नामक व्यक्ति पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में 30 हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाया गया।
इसके अलावा, एनजीओ टीम द्वारा संबंधित प्रतिष्ठान संचालक से चर्चा कर उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।