Last Updated:
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें शनिवार को टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी. इस मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बीमार थीं. इससे उनके शनिवार के मैच में खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें शनिवार को टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड से मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर बीमार बताई जा रही हैं. हरमनप्रीत इसी वजह से मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आईं. उनकी जगह उप कप्तान स्मृति मंधाना ने प्रेस से बात की. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और कहा कि बेंगलुरु में 25 दिवसीय कैंप के बाद खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं. यह कैंप खासकर इंग्लैंड दौरे और विश्व कप की तैयारी के लिए लगाया गया था.भारत 30 सितंबर से दो नवंबर तक महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा.
इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप को देखते हुए टीम का ध्यान मुख्य रूप से वनडे फॉर्मेट पर रहेगा. मंधाना ने माना कि पांच टी20 मैच उनकी टीम को इन परिस्थितियों में अपने खेल का आकलन करने का मौका भी देंगे. इंग्लैंड अगले साल 12 जून से पांच जुलाई तक महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. मंधाना ने कहा, ‘अगले साल भी इसी समय गर्मियों में ब्रिटेन में टी20 विश्व कप होना है जिसमें भी परिस्थितियां ऐसी ही होंगी. मुझे भरोसा है कि ये पांच टी20 मैच कई लड़कियों के लिए अच्छी तैयारी साबित होंगे और हमारे लिए भी यहां की परिस्थितियां को परखने के लिए अच्छे रहेंगे.’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें