करियर क्लैरिटी: टीचिंग में D.El.Ed या B.Ed क्या है बेहतर ऑप्शन; CS और IT में नौकरी के ढेरों मौके

करियर क्लैरिटी:  टीचिंग में D.El.Ed या B.Ed क्या है बेहतर ऑप्शन; CS और IT में नौकरी के ढेरों मौके


  • Hindi News
  • Career
  • Which Is A Better Option In Teaching D.El.Ed Or B.Ed; Lots Of Job Opportunities In CS And IT

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 33 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल एक स्टूडेंट का है और दूसरा सवाल एक पेरेंट का है।

सवाल- मैंने 12वीं आर्ट्स से 2024 में कंप्लीट की थी। मैं अब ऐसा कौनसा सरकारी कोर्स करूं जिससे मुझे जल्दी जॉब मिले।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

आप टीचिंग में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप ये तय करें कि दोनों में से आप क्या ऑप्शन चुनना चाहते हैं। वैसे आपने मास्टर्स की है तो आपको सलाह ये रहेगी आप B.Ed कर लें। आपके पास D.El.Ed, B.Ed औरB.Ed M.Ed इंट्रीग्रेटेड करने का ऑप्शन है।

आप अगर डीएलएड करते हैं तो आप 1 से 5वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलिजिबल होंगे और अगर आप B.Ed करते हैं तो आप 6-12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। इसमें आपको कुछ एग्जाम देने होंगे जैसे-

  • CUET PG
  • i3T(इंटीग्रेटेड टेस्ट फॉर टीचर ट्रेनी)
  • स्पेसिफिक यूनिवर्सिटी एग्जाम

अगर आपको तुरंत जॉब की जल्दी नहीं है और आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं तो आप B.Ed करें।

सवाल- मेरे बच्चे साइंस मैथ्स स्ट्रीम से 12वीं में हैं। मेरे बच्चों को साइंस स्ट्रीम के अंडर CS या IT में ऐसा कुछ जिससे वो सरकारी और प्राइवेट दोनों बैकग्राउंड के लिए सर्वाइव कर पाएं।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं-

आपके बच्चे बीटेक या बीई में से कुछ भी कर सकते हैं। यदि वो B.Tech करते हैं तो उनके पास कई सारी सरकारी नौकरियों के ऑप्शन होंगे जैसे-

इनमें एग्जाम देकर वो कंप्यूटर साइंटिस्ट या कंप्यूटर इंजीनियर बन सकते हैं। इसके अलावा आप UPSC, SSC, रेलवे और मिलिट्री में भी जा सकते हैं। इससे जुड़े नोटिफिकेशन देखें और अप्लाई करें।

वहीं प्राइवेट जॉब में कुछ कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं-

  • टीसीएस
  • विप्रो
  • अमेजन
  • गूगल
  • एचसीएल

इसके साथ ही कंप्यूटर से जुड़े एडवांस्ड कोर्स भी कर सकते हैं-

  • कंप्यूटर साइंस
  • मशीन लर्निंग
  • साइबर सिक्योरिटी
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • साइबर सिक्योरिटी

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…



Source link