कुबेरेश्वर धाम में 5 जुलाई से गुरु पूर्णिमा महोत्सव: एक महीने तक चलेगा कावड़ मेला; अधिकारियों ने देखी पंडाल समेत अन्य व्यवस्थाएं – Sehore News

कुबेरेश्वर धाम में 5 जुलाई से गुरु पूर्णिमा महोत्सव:  एक महीने तक चलेगा कावड़ मेला; अधिकारियों ने देखी पंडाल समेत अन्य व्यवस्थाएं – Sehore News


सिहोर के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 5 जुलाई से गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत होगी। महोत्सव में दोपहर में कथा का आयोजन होगा और 10 जुलाई को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में दीक्षा मह

.

प्रशासनिक तैयारियां जारी

आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम तन्मय वर्मा ने विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला के साथ पार्किंग व्यवस्था, भोजनशाला और पंडाल का निरीक्षण किया। कुबेरेश्वर धाम में कावड़ मेला 10 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा।

शुक्रवार को एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने पंडाल का निरीक्षण और अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

11 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा निकलेगी

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सावन माह में शिव भक्त माँ सिवान नदी से जल भरकर 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं और कुबेर भंडारी की कावड़ बाबा कुबरेश्वर के धाम में चढ़ाते हैं। प्रदोष के दिन विशेष कावड़ यात्रा का आयोजन होता है।

इस वर्ष 6 अगस्त को सुबह 9 बजे माँ सिवान के घाट से कावड़ यात्रा शुरू होगी। भक्त 11 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा कुबरेश्वर के धाम पहुंचेंगे, जहां प्रदोष के दिन कावड़ का जल चढ़ाया जाएगा।

10 जुलाई को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में दीक्षा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

10 जुलाई को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में दीक्षा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।



Source link