घर में अक्सर दिखती है लाल या काली चीटी? शुभ या अशुभ किस बात का देती हैं संकेत, जानें उज्जैन के आचार्य से

घर में अक्सर दिखती है लाल या काली चीटी? शुभ या अशुभ किस बात का देती हैं संकेत, जानें उज्जैन के आचार्य से


Last Updated:

Ants Prediction in House: शास्त्रों के अनुसार, घर से चींटियों का निकलना ना केवल आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देता है बल्कि होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी मिलती है. जिसे बहुत कम लोग समझ पाते ह…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • घर में लाल चींटियां आर्थिक विपत्ति का संकेत देती हैं.
  • काली चींटियां जीवन में शुभ बदलाव का संकेत देती हैं.
  • चावलों में चींटियां धन वृद्धि का संकेत हैं.

शुभम मरमट / उज्जैन. अक्सर घरों में चीटियां निकलना आम बात होती है. हम में से अधिकतर लोग इन चींटियों को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इनका मतलब बेहद खास होता है. हालांकि सीलन, गंदगी और खाने के सामान वाली जगहों पर भी चीटियां नजर आने लगती हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, घर में लाल चींटी या काली चींटी का निकलना कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देता है. घर में चीटियों के निकलने की दिशा, उनका व्‍यवहार बताता है कि आपको धन लाभ होने वाला है धन हानि. इसके अलावा चीटियां का निकलना यह भी बताता है कि भविष्‍य में आपको करियर में नए मौके मिलने वाले हैं.

जानिए लाल चींटी दिखने का अर्थ  
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगे तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है. कहीं कोई घाटा होने वाला है. अचानक कोई ऐसी जरूरत आने वाली है जिसके कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. लाल चीटियां अनचाहे लोन का संकेत देती है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चीटियां संकेत देती हैं.

जानिए काली चींटी दिखने का अर्थ 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में अचानक काले रंग की चीटियां दिखाई देने लगे तो यह एक शुभ संकेत है. आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है. कोई ऐसा परिवर्तन जो आपके लिए लाभदायक होगा. जब आपको स्पष्ट रूप से समझ आ जाए कि काले रंग की चीटियों का आगमन जीवन में बदलाव के लिए ही हो रहा है तो उनके स्वागत में आटा डालना शुरू कर दे. आपके इष्ट देव को जब यह पता चल जाएगा कि आप तक संकेत पहुंच चुका है तो चीटियां अपने आप वापस लौट जाएंगी.

– शास्त्रों के अनुसार, अगर चीटियां चावलों के भरे बर्तन में से निकलें तो यह आपके लिए शुभ है. ऐसा माना जाता है कि कुछ दिनों बाद ही धन वृद्धि का योग शुरू होने वाला है. इस स्थिति में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.

– घर में जहां सोने की चीजें रखी हुई हैं, उस जगह से काली चीटियां निकले तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि स्वर्णादि धन की वृद्धि होने वाली है.अगर चीटियां छत से निकले तो इसका मतलब होता है कि शीघ्र ही धन, संपत्ति और भौतिक चीजों में इजाफा होने वाला है.

homedharm

घर में अक्सर दिखती है लाल या काली चीटी, शुभ या अशुभ किस बात का देती हैं संकेत?



Source link