नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई। परिजन अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर रहे हैं।
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। वह ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी। इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक काली शर्ट पहने युवक ने उसपर हमला कर दिया।
.
घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। छात्रा की पहचान सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली में रहने वाले हीरालाल चौधरी की बेटी संध्या चौधरी(18) के रूप में हुई है। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने रात में उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी का नाम अभिषेक कोष्ठी बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पहले से छात्रा से पहचान थी। परिजन देर रात तक हत्यारे को देखने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
परिजन अस्पताल के बाहर कर रहे चक्काजाम छात्रा शुक्रवार दोपहर को 2 बजे अस्पताल पहुंची थी। सूचना मिलने पर दोपहर 3.30 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शाम 5 बजे से चक्काजाम कर दिया। जाम करीब 7.30 बजे तक चला। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन मान गए थे। लेकिन 10 मिनट बाद उन्होंने फिर जाम लगा दिया।
रात 12 बजे तक उनका प्रदर्शन चलता रहा। उनकी मांग है कि आरोपी को देख नहीं लेते तब तक चक्काजाम नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी दी जाए। उसका घर भी गिराया जाए।
छात्रा घर से दोपहर दो बजे निकली थी। 3.30 बजे उसकी हत्या की जानकारी मिली।
पुलिस ने कहा- फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे केस एएसपी संदीप भूरिया के मुताबिक, अभिषेक कोष्टी नाम के युवक ने चाकू से संध्या नाम की छात्रा की गला रेत कर हत्या की है। आरोपी कस्टडी में है। जांच के बाद आरोपी को अधिकतम सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोशिश करेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला जाए। अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जाएगी, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
देखिए तस्वीरें

आरोपी युवक ने छात्रा को पहले पीटा फिर चाकू मारे। उसकी वहीं मौत हो गई।

छात्रा इमरजेंसी वार्ड के बाहर थी। इसी दौरान युवक ने हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद चक्काजाम कर दिया।

परिजन की मांग है कि जब तक आरोपी को देख नहीं लेते, तब तक चक्काजाम करेंगे।

परिजन अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी को हटाने की मांग कर रहे हैं।

परिजन देर रात तक हत्यारे को उनके सामने लाने की मांग पर अड़े हुए थे।
चश्मदीद बोला- कुर्सी पर बैठी लड़की को पीटने लगा अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर नलिन भी उस वक्त वहीं मौजूद थे। नलिन ने बताया कि काले रंग की शर्ट पहने एक युवक आया था। आते ही वह कुर्सी पर बैठी लड़की के पीटने लगा। मैंने उसे रोकने की कोशिश की और मना किया, तो उसने मुझे भी धमकी दी। कहा कि बीच में मत बोलो नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा। मैं थोड़ा पलटा ही था कि काले रंग के चाकू से लड़की पर हमला कर दिया। इसके बाद वह भाग गया।
डीएसपी बोले- ट्रेनिंग कर रही थी छात्रा डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा जिला अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी। इसके पिता सब्जी बेचते हैं। मां-बाप की इकलौती बेटी थी। बॉडी को अभी कवर्ड किया हुआ था। उसके माता-पिता के आने के बाद खोला गया।
डॉक्टर और पुलिसकर्मी को भी हटाने की मांग परिजन की मांग है कि अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाया जाए। इमरजेंसी वार्ड में पदस्थ डॉक्टर पर भी आरोप है कि युवती पर जब हमला हो रहा था, तो उन्होंने वार्ड के गेट बंद कर लिए थे, उनको भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।