Last Updated:
Jitu Patwari Fir: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का दांव उल्टा पड़ गया. उन्होंने जिस मामले को लेकर हंगामा किया, वीडियो वायरल किया, अब उसी के कारण उन पर एफआईआर हो गई. जानें पूरा माजरा…
जीतू पटवारी.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर केस दर्ज
- जबरन मानव मल खिलाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई
- वायरल वीडियो वाले युवक ने पलटा बयान, जानें पूरा मामला
Bhopal News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला एक वीडियो को लेकर है, जिसमें एक युवक को कथित रूप से मानव मल खिलाने की बात कही गई थी. यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया था. लेकिन, तभी दांव पलट गया. जिस युवक ने मानव मल खिलाने का आरोप लगाया, उसी ने कुछ और बयान दे दिया.
वायरल वीडियो में दिखने वाले पीड़ित युवक गजराज लोधी ने शपथ पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उसने दावा किया कि एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उसे झूठे आरोप लगाने के लिए मजबूर किया और बदले में मोटरसाइकिल और भरण-पोषण देने का लालच दिया था. पीड़ित का यह भी आरोप है कि पटवारी ने जानबूझकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया.
प्रधानमंत्री जी,@BJP4MP सत्ता का जंगलराज अराजकता की हद पार करता जा रहा है! लोधी समाज के युवक के मुंह में “मानव-मल” ठूंस दिया गया, क्योंकि उसने “राशन की पर्ची” मांग ली थी!