Last Updated:
ब्रैड हाडिन (Brad Haddin) का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिये अपने रवैये में बदलाव करना होगा.
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर भड़का दिग्गज
नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हाडिन (Brad Haddin) का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब फील्डिंग की समस्या से उबरने के लिये अपने रवैये में बदलाव करना होगा. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हुई पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इतना जरूर कहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने का तरीका तलाशना होगा क्योंकि प्रतिभा की कमी नहीं है .’ बता दें कि भारतीय फील्डर्स खासकर यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में कई कैच टपकाये. इसके अलावा करुण नायर की ओर से भी मिसफील्ड देखने को मिली थी.
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट 2 जून से खेला जाएगा. भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश होगा कि वे ये टेस्ट मैच जरूर जीते. तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर 10-14 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
Contact: satyam.sengar@nw18.com