घायल शिवराम पटेल का बटियागढ़ अस्पताल में इलाज किया गया है।
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में एक बोलेरो चालक पर तीन लोगों ने हमला किया। घटना खड़ेरी गांव के पास की है। पीड़ित की 27 साल का शिवराम पटेल है। वह मोटर वाइंडिंग का काम करता है।
.
शनिवार दोपहर को शिवराम अपनी बोलेरो से दुकान का सामान लेने बंडा जा रहा था। पुरानी स्टेट बैंक के पास कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी पर पत्थर फेंका। इस हमले में गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। जब शिवराम ने गाड़ी रोककर देखा तो वहां दो-तीन युवक खड़े थे। इन युवकों ने शिवराम के साथ मारपीट की, जिससे उनके हाथ में चोट आई।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
घायल शिवराम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।