दूसरा टेस्ट जीतने के लिए गंभीर का मास्टर स्ट्रोक, टीम में 6 फुट 2 इंच लंबे बॉलर की एंट्री! इंग्लैंड खेमे में खलबली

दूसरा टेस्ट जीतने के लिए गंभीर का मास्टर स्ट्रोक, टीम में 6 फुट 2 इंच लंबे बॉलर की एंट्री! इंग्लैंड खेमे में खलबली


भारतीय टीम एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. लीड्स में पहला मैच हारने के बाद सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया की नजरें कमबैक पर होंगी. इस बीच भारतीय कैंप में 6 फुट 2 इंच लंबे बॉलर को देख इंग्लैंड खेमे में खलबली मच गई है. दरअसल, ये गेंदबाज इस दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए नेट बॉलर के रूप में भारतीय कैंप से जोड़ा गया है.

भारतीय कैंप में 6 फुट 2 इंच  लंबा बॉलर

दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए आईपीएल का एक जाना-पहचाना चेहरा अभ्यास सत्र में नजर आया, जिसे सबका ध्यान खींचा है. पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार को बर्मिंघम में टेस्ट टीम के साथ नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया, जिससे फैंस और दर्शकों के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया. बता दें कि आईपीएल में अपने बाएं हाथ के स्पिन और ऑलराउंड कौशल के लिए मशहूर बरार इस दौरे के लिए भारत की आधिकारिक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें टीम की तैयारियों में मदद करने के लिए नेट बॉलर के रूप में बुलाया गया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

दबाव में भारतीय गेंदबाज

लीड्स में निराशाजनक हार के बाद बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दबाव में है. जसप्रीत बुमराह के पहली पारी में 5 विकेट लेने से भारत को मजबूत शुरुआत मिली, लेकिन दूसरी पारी में उनका स्पैल प्रभावहीन रहा, जिससे इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. बाकी तेज गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया. भारत के स्पिन विकल्प अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दोनों पारियों में सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए.

दूसरे टेस्ट की बदलेगी प्लेइंग-11!

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. उनके शामिल होने से अधिक विविधता आएगी. ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि बुमराह को दूसरे टेस्ट में वर्कलोड मैनेज करने के चलते आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह देखना भी दिलचस्प होगा कि किस पेसर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. अर्शदीप सिंह या आकाशदीप में से कोई एक बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं.





Source link