निकलस पूरन का शतक बर्बाद, हेटमायर ने पोलार्ड को छक्का लगाकर जिताया मैच, वीडियो

निकलस पूरन का शतक बर्बाद, हेटमायर ने पोलार्ड को छक्का लगाकर जिताया मैच, वीडियो


Last Updated:

मेजर लीग क्रिकेट (Major Cricket League) के 2025 सेशन में शनिवार को सिएटल ऑर्कास को आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी. शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने पोलार्ड को छक्का लगाकर जीत दिलाई.

हेटमायर ने पोलार्ड को छक्का लगाकर जिताया मैच.

नई दिल्ली. डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में मेजर लीग क्रिकेट (Major Cricket League) के 2025 सेशन में सिएटल ऑर्कास के शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत के साथ हरऑर्कास फैंस का सपना पूरा किया. उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के स्टार कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को डीप फाइन लेग के ऊपर छक्का मारकर जीत दिलाई.

एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने पोलार्ड को आखिरी ओवर में नौ रन बचाने की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन पोलार्ड ऐसा कर नहीं पाए. हेटमायर के साथी, नंबर नौ जेस्सी सिंह, तीसरी गेंद तक स्ट्राइक बदलने में संघर्ष कर रहे थे. हेटमायर ने अगली दो गेंदों पर केवल दो रन बनाए, जिससे आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी. पोलार्ड ने धीमी, छोटी रन-अप के साथ शरीर पर लेंथ बॉल डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेग साइड पर चली गई. हेटमायर ने झुककर इसे कीपर के ऊपर पुल किया और गेंद सीमा पार चली गई.



Source link