नेपानगर में पिकअप-बाइक की टक्कर, मां-बेटे की मौत:इलाज कराकर शाहपुर लौट रहे थे, ड्राइवर मौके से फरार

नेपानगर में पिकअप-बाइक की टक्कर, मां-बेटे की मौत:इलाज कराकर शाहपुर लौट रहे थे, ड्राइवर मौके से फरार




बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के अंबाड़ा गांव में शनिवार शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप और बाइक दोनों पास के खेत में जा गिरे। हादसे में बाइक सवार शाहपुर निवासी मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के बाद लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार, अजय उमाले (32) अपनी मां सुनंदा उमाले (50) के साथ नेपानगर किसी इलाज के लिए आए थे। लौटते समय अंबाड़ा के पास सामने से आ रही पिकअप (MP12-GA-1727) ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर फरार
पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। शवों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि मृतक शाहपुर निवासी हैं। मर्ग कायम कर लिया गया है और पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।



Source link