.
ये कहना है उस महिला का, जिसने इंदौर महिला थाने में अपने पति और पति के दोस्त के खिलाफ ये शिकायत की है। बीते सोमवार को दोपहर करीब एक बजे एक 29 वर्षीय महिला अपने साथ अपनी छोटी बच्ची को लेकर पति की शिकायत करने इंदौर महिला थाने पहुंची। पढ़िए महिला की आपबीती उसी की जुबानी…
घर वालों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने का दबाव 2016 में मेरा विवाह हिंदू रीति रिवाज से धार जिले में रहने वाले परिवार में हुआ। मैं और मेरा परिवार राजस्थान का रहने वाला है। इसके बाद मेरी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का एक दौर शुरू हुआ। मुझे पता चला कि मेरे पति ने जुए में आठ लाख रुपए हारने पर कर्ज लिया है।
इसी कर्ज को चुकाने के लिए मेरे सारे गहने गिरवी रख दिए। इसके बाद भी जब उनके कर्ज के पैसे नहीं चुका पाया तो मुझ पर घर वालों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने का दबाव बनाने लगा। जब मैं मना करती तो वो गालियां देकर मेरे साथ मारपीट करता था।
दिल्ली में पति के दोस्त ने किया रेप धार में मेरे ससुराल में घर के सामने मेरे पति के बचपन के दोस्त अभिमन्यु का घर है। अभिमन्यु दिल्ली में कोई नौकरी करता है। मेरे पति अक्सर उससे पैसे उधार लिया करता था। एक दिन पति मुझे जबरदस्ती धार से पहले इंदौर और फिर इंदौर से फ्लाइट से दिल्ली ले गया। विरोध करने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी।
1 सितंबर 2023 को मेरे पति के दोस्त अभिमन्यु ने ही मेरी और मेरे पति की दिल्ली की फ्लाइट की टिकट कराई थी। दिल्ली में मेरा पति मुझे अभिमन्यु के घर लेकर गया और रात में जबरन उसके कमरे में मुझे भेज दिया।
अभिमन्यु ने मेरा रेप किया, और मुझसे कहा कि मैंने तेरे पति से तुझे 50 हजार रुपए में खरीद लिया है। इस घटना के अगले दिन मेरा पति मुझे वापस फ्लाइट से इंदौर लाया और बस से मुझे धार ले आया। मुझे ले जाने के बदले उसने अभिमन्यु से 50 हजार रुपए लिए थे।
इसी तरह फिर मुझे 14 अक्टूबर 2023 को वह फिर से फ्लाइट से दिल्ली लेकर गया। इस बार वह मुझे किसी दूसरे फ्लैट पर ले गया था।

इंदौर में पति ने दूसरे आदमी से संबंध बनाने के लिए कहा
इसके बाद 10 जुलाई 2024 को मेरा पति मुझे और मेरी बच्ची को लेकर इंदौर आ गया और यहीं हम लोग एक किराए के घर में रहने लगे। हम जिस मल्टी के फ्लैट में रहते थे, इसी मल्टी में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति से मेरे पति ने मुझे संबंध बनाने काे कहा, लेकिन मैंने अपने पति का विरोध किया और कहा कि मुझे इस फ्लैट में नहीं रहना। इसके बाद इंदौर की दूसरी कॉलोनी में मैंने अपना किराए का घर शिफ्ट कर लिया।
बचने के लिए भाई को बताया
इन सब के दौरान ही मेरा पति बार-बार मुझसे मारपीट करता। मुझ पर दबाव बनाता कि मैं उसके दोस्त अभिमन्यु से फोन पर बात करूं, टेक्स्ट चैटिंग करूं। जब मैं मना करती तो वो मुझे प्रताड़ित करता। मैं भी डर के मारे सब कुछ सहन करती रही। इस बारे में मैंने कभी अपने रिश्तेदारों या पुलिस को नहीं बताया।
जब वापस मुझे दिल्ली ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा तो मैं नहीं मानी। उसने मेरे साथ मारपीट की, मुझे कई अंदरूनी चोटें आईं,फिर भी जब मैं दिल्ली जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो इसी साल 22 मई को इंदौर के एक होटल में उसका दोस्त अभिमन्यु आया। मेरा पति मुझे जबरन होटल ले गया।

मेरा देवर भी इंदौर में रहता है। जैसे ही मेरा पति मुझे लेकर होटल में पहुंचा, मेरा देवर भी वहीं आ गया। जब मेरे देवर ने मेरे पति को रोका तो वह उससे भी झगड़ा करने लगा। तभी मैं अपनी बच्ची को ऑटो से लेकर घर आ गई। इस घटना के बाद मेरा पति घर आया और मुझसे माफी मांगने लगा।
कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 16 जून को फिर वह मुझे अभिमन्यु के पास जाने के लिए कहने लगा। मैंने उसका विरोध किया और एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो डर के मारे भाग कर धार चला गया।
(महिला ने ये बातें पुलिस को की गई शिकायत में कही हैं।)

पति गिरफ्तार, पति के दोस्त को ढूंढ रही पुलिस
कानवन थाना प्रभारी अभय नेमा कहते हैं कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस अभी ढूंढ रही है।