पन्ना में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: कई गांवों में जलभराव, बढ़ेरा के घरों में घुसा पानी; 24 घंटे में 2.6 इंच वर्षा – Panna News

पन्ना में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:  कई गांवों में जलभराव, बढ़ेरा के घरों में घुसा पानी; 24 घंटे में 2.6 इंच वर्षा – Panna News


बारिश के पानी में तैरता ग्रामीण।

पन्ना जिले में शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बढ़ेरा गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों के घरों में पानी भर गया है।

.

वर्षा मापी केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 66.7 मिमी (2.6 इंच) बारिश दर्ज की गई है। देवेंद्रनगर में सर्वाधिक 130.0 मिमी, गुनोर में 120.0 मिमी और पवई में 95.0 मिमी वर्षा हुई। अमानगंज, सिमरिया, शाहनगर, रैपुरा और अजयगढ़ में भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई।

शुक्रवार रात से जारी बारिश शनिवार सुबह भी होती रही।

1 जून से अब तक जिले में कुल 8.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.6 इंच अधिक है। मानसून की दस्तक से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसान खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में भरा बारिश का पानी।

ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में भरा बारिश का पानी।

यहां बनी जलभराव के हालात

जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। बृजपुर क्षेत्र के रमखिरिया, कुंवरपुर, राजापुर, रामकॉलोनी समेत लक्खा, गहरा भुंडा, देवीनटोला, पनारी और इमलोनिया में पानी भर गया है। सिमरिया, उदयपुर, गढ़कुलहा, सिरवाहा और चैन सिंह धरमपुर से भी जलभराव की सूचनाएं मिली हैं। पन्ना नगर के बादशाह साई कालोनी में भी कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है।



Source link