बारिश के दौरान छाता लेकर निकली बालिकाएं।
बालाघाट जिले में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। जिले में पिछले 24 घंटों में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 28 जून तक जिले में 101 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
.
बालाघाट तहसील में सर्वाधिक 193 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। खैरलांजी तहसील में सबसे कम 22 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले 24 घंटों में कई तहसीलों में बारिश का आंकड़ा इस प्रकार रहा – बालाघाट में 56, वारासिवनी में 26, बैहर में 45, लांजी में 10, किरनापुर में 17, खैरलांजी में 4, लालबर्रा में 17, बिरसा में 28, परसवाड़ा में 16 और तिरोड़ी में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई। कटंगी में बारिश नहीं हुई।
देर रात तक बारिश होती रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धर्मेंद्र अगासे ने बताया है कि 28 से 30 जून तक हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 1-2 जुलाई को भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इस दौरान तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी है। तापमान अधिकतम 28.1 से 29.7 डिग्री और न्यूनतम 23.6 से 24.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा में सुबह 83-90% और दोपहर में 66-73% नमी रहेगी। हवा की गति 9-12 किमी प्रति घंटा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रहेगी।
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश अधिक है। पिछले साल 1-28 जून के बीच 61 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिलीमीटर है।

शनिवार सुबह भी पानी बरसता रहा।
जिले में तहसीलवार बारिश का आंकड़ा चालू वर्ष सत्र में 1 जून से 28 जून तक बालाघाट तहसील में 193 मिलीमीटर, वारासिवनी में 136 मिलीमीटर, बैहर में 166 मिलीमीटर, लांजी में 46 मिलीमीटर, कटंगी में 31 मिलीमीटर, किरनापुर में 129 मिलीमीटर, खैरलांजी में 22 मिलीमीटर, लालबर्रा में 98 मिलीमीटर, बिरसा में 155 मिलीमीटर, परसवाड़ा में 86 मिलीमीटर तथा तिरोड़ी तहसील में 48 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष हुई बारिश का आंकड़े गत वर्ष इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 118 मिलीमीटर, वारासिवनी में 55 मिलीमीटर, बैहर में 57 मिलीमीटर, लांजी में 18 मिलीमीटर, कटंगी में 36 मिलीमीटर, किरनापुर में 11 मिलीमीटर, खैरलांजी में 45 मिलीमीटर, लालबर्रा में 91 मिलीमीटर, बिरसा में 79 मिलीमीटर, परसवाड़ा में 31 मिलीमीटर और तिरोड़ी तहसील में 126 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।