बेकाबू बस दो मकानों में घुसी, दीवार टूटी: निवाड़ी में CM की सभा के लिए लोगों को लाने गई थी, कोई हताहत नहीं – Niwari News

बेकाबू बस दो मकानों में घुसी, दीवार टूटी:  निवाड़ी में CM की सभा के लिए लोगों को लाने गई थी, कोई हताहत नहीं – Niwari News


निवाड़ी में बेकाबू बस ने दो मकानों को टक्कर मार दी। इससे मकानों का हिस्सा ढह गया। हालांकि इसमें कोई घायल तो नहीं हुआ। बस पृथ्वीपुर में होने वाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा में लोगों को लाने गई थी। घटना सुबह करीब 10 बजे की है।

.

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सभा के लिए आसपास के गांवों से लोगों को लाने के लिए कई बसें भेजी थीं।मतंगेश्वर बस सर्विस की बस (नंबर MP53 GA 1106) तेज रफ्तार में थी। हादसे में नयाखेरा गांव में बस बेकाबू होकर रामकिशोर रैकवार समेत दो लोगों के मकान में जा घुसी।

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मकान मालिक रामकिशोर ने मुख्यमंत्री से नुकसान की भरपाई की मांग की है। घटना के बाद गांव में लोगों में आक्रोश है।

इस बस ने मकान में टक्कर मारी थी।

हादसे में मकान की दीवार टूट गई।

हादसे में मकान की दीवार टूट गई।



Source link